{"_id":"681d7f2d1c40888142026ea1","slug":"smart-city-cameras-cables-were-damaged-during-metro-construction-fined-rs-20-lakh-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: मेट्रो के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दीं स्मार्ट सिटी के कैमरों की केबल, 20 लाख का लगा जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: मेट्रो के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दीं स्मार्ट सिटी के कैमरों की केबल, 20 लाख का लगा जुर्माना
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 May 2025 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा मेट्रो पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना इसलिए लगया गया क्योंकि मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान स्मार्ट सिटी के कैमरों की केबल क्षतिग्रस्त कर दी गई।

आगरा मेट्रो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
आगरा मेट्रो के कार्य के दाैरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कैमरों का केबल क्षतिग्रस्त होने से डाटा का आदान-प्रदान रुक गया। पत्र लिखने पर भी केबल ठीक नहीं कराने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मेट्रो रेल काॅरपोरेशन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
स्मार्ट सिटी की ओर से विभिन्न स्थानों पर 400 से अधिक कैमरे लगाए हैं, जो शहरभर में ट्रैफिक माॅनिटरिंग से लेकर अन्य गतिविधि पर नजर रखने के काम आते हैं। मेट्रो रेल काॅरपोरेशन एमजी रोड सहित अन्य मार्गों पर निर्माण कार्य करा रहा है। इसी दाैरान तारघर और प्रतापपुरा चौराहों पर स्मार्ट सिटी की कार्यदायी फर्म सिनर्जी टैलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्थापित कैमरों के केबल क्षतिग्रस्त हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी शिकायत कार्यदायी संस्था ने स्मार्ट सिटी प्रशासन से की। केबल क्षतिग्रस्त होने से डाटा का आदान प्रदान पूर्ण रूप से ठप हो गया है। क्षतिग्रस्त केबल को पुनः स्थापित करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रशासन की ओर से पत्र भी लिखा गया। इसके बावजूद मेट्रो काॅरपोरेशन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
केबल क्षतिग्रस्त करने के 20 दिन बाद भी उन्हें री-स्टोर न कराने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी अंकित खंडेलवाल ने मेट्रो रेल काॅरपोरेशन पर प्रति जंक्शन 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया। इस तरह से दो जंक्शन क्षतिग्रस्त करने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर-2 को भी पत्र भेजकर अवगत कराया है। जल्द से जल्द खाते में जुर्माना राशि जमा कराने को कहा गया है।