{"_id":"6833ed7e68d9aa96dd085d80","slug":"strict-action-will-be-taken-on-15-year-old-vehicles-instructions-from-transport-commissioner-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 15 साल पुराने वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई, परिवहन आयुक्त के निर्देश...30 दिन का दिया गया समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 15 साल पुराने वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई, परिवहन आयुक्त के निर्देश...30 दिन का दिया गया समय
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 26 May 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
परिवहन आयुक्त ने पुराने और स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए 30 दिन का समय दिया गया है।

परिवहन आयुक्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ताज ट्रेपेजियम जोन में 15 साल पुराने वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध है। संभागीय परिवहन विभाग में पुराने वाहन कागजों से हटाए जा रहे हैं लेकिन सड़कों से नहीं। परिवहन आयुक्त ने प्रवर्तन दल के अधिकारियों को पुराने और स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
आरटीओ कार्यालय पर निरीक्षण के समय परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि पुराने वाहनों को नष्ट करने के लिए स्क्रैप सेंटर खोले जा रहे है। यहां पर वाहन स्क्रैप कराने पर सरकार से मिलने वाले लाभ लोग ले सकते है। प्रवर्तन दल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
यहां पर पुराने वाहनों पर कार्रवाई के लिए योजना तैयार की गई है। इसके साथ स्कूली वाहनों की फिटनेस ठीक होनी चाहिए। स्कूली बच्चों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। एक माह तक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसकी समीक्षा अपने स्तर से करेंगे।
ट्रैक पर टेस्ट देने लोग खुद पहुंचें
परिवहन आयुक्त ने अरतौनी स्थित वरदान प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर ट्रैक को देखकर खुशी प्रकट की। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य है। लोगों को खुद टेस्ट देने के लिए पहुंचना चाहिए।

Trending Videos
आरटीओ कार्यालय पर निरीक्षण के समय परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने बताया कि पुराने वाहनों को नष्ट करने के लिए स्क्रैप सेंटर खोले जा रहे है। यहां पर वाहन स्क्रैप कराने पर सरकार से मिलने वाले लाभ लोग ले सकते है। प्रवर्तन दल के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां पर पुराने वाहनों पर कार्रवाई के लिए योजना तैयार की गई है। इसके साथ स्कूली वाहनों की फिटनेस ठीक होनी चाहिए। स्कूली बच्चों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। एक माह तक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसकी समीक्षा अपने स्तर से करेंगे।
ट्रैक पर टेस्ट देने लोग खुद पहुंचें
परिवहन आयुक्त ने अरतौनी स्थित वरदान प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर ट्रैक को देखकर खुशी प्रकट की। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य है। लोगों को खुद टेस्ट देने के लिए पहुंचना चाहिए।