{"_id":"67da468de25d839dd209b213","slug":"teachers-trapped-digital-marketing-showed-such-a-dream-of-earning-lost-8-62-lakh-rupees-2025-03-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में न फंसे...शिक्षक भी कर बैठे ये गलती, गवां बैठे 8.62 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में न फंसे...शिक्षक भी कर बैठे ये गलती, गवां बैठे 8.62 लाख रुपये
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 19 Mar 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में एक शिक्षक डिजिटल मार्केटिंग में निवेश के नाम पर फंस गए। साइबर अपराधियों ने शिक्षक से 8.62 लाख की ठगी कर डाली।

जॉब।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साइबर अपराधियों ने शिक्षक को डिजिटल मार्केटिंग में निवेश करने का झांसा देकर 8.62 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराधियों ने क्रिप्टो करेंसी और इसके बाद बेवसाइट बनवाकर उन्हें झांसे में लिया। कई माह तक शिक्षक को अपने बुने जाल में फंसाकर रखा। उनसे कई किस्तों में धनराशि अपने खातों में जमा करवाई। जब शिक्षक को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी। अब रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें - UP: पत्नी की जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल...गुस्से पर नहीं कर सका काबू, एक शक में उजड़ गया परिवार

Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: पत्नी की जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल...गुस्से पर नहीं कर सका काबू, एक शक में उजड़ गया परिवार
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्ट टाइम जॉब की पेशकश
शुभम अपार्टमेंट, मदिया कटरा रोड निवासी डॉ. नीतिश कुलश्रेष्ठ ने साइबर सेल में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुुरुग्राम में मार्च 2024 में उनसे आकाश नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की। उन्हें केवल होटलों को रेटिंग देनी थी। उन्होंने कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की तो वह सही थी। इसके बाद वह कंपनी से जुड़ गए। पहले तो कंपनी ने कुछ पैसे भेजे। इसके बाद कुछ देर के लिए छोटा सा निवेश करने को कहा। उन्होंने कुछ पैसा जमा कराया।
ये भी पढ़ें - UP: दो हजार रुपये के चक्कर में गवां बैठे 18 लाख, मोबाइल में है ये एप...तो डिलीट कर दें, ऐसे ठग गए दो भाई
शुभम अपार्टमेंट, मदिया कटरा रोड निवासी डॉ. नीतिश कुलश्रेष्ठ ने साइबर सेल में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुुरुग्राम में मार्च 2024 में उनसे आकाश नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया। उसने पार्ट टाइम जॉब की पेशकश की। उन्हें केवल होटलों को रेटिंग देनी थी। उन्होंने कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की तो वह सही थी। इसके बाद वह कंपनी से जुड़ गए। पहले तो कंपनी ने कुछ पैसे भेजे। इसके बाद कुछ देर के लिए छोटा सा निवेश करने को कहा। उन्होंने कुछ पैसा जमा कराया।
ये भी पढ़ें - UP: दो हजार रुपये के चक्कर में गवां बैठे 18 लाख, मोबाइल में है ये एप...तो डिलीट कर दें, ऐसे ठग गए दो भाई
दर्ज कराई रिपोर्ट
इसके बाद फिर से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को कहा। इस तरह से उनसे कई बार में 8 लाख रुपये से ज्यादा खातो में जमा करवाए, लेकिन जब उन्होंने वापसी की मांग की तो वह मुकर गए। उन्होंने काफी प्रयास किए मगर कंपनी के नाम पर जुड़े साइबर अपराधियों ने उन्हें पैसा वापस नहीं दिया। अब साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज हो सकी है।
ये भी पढ़ें - UP: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रिफाइंड से भरा टैंकर बस से टकराया, मदद की जगह...बोतल-बाल्टी लेकर दौड़े लोग; मच गई लूट
इसके बाद फिर से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को कहा। इस तरह से उनसे कई बार में 8 लाख रुपये से ज्यादा खातो में जमा करवाए, लेकिन जब उन्होंने वापसी की मांग की तो वह मुकर गए। उन्होंने काफी प्रयास किए मगर कंपनी के नाम पर जुड़े साइबर अपराधियों ने उन्हें पैसा वापस नहीं दिया। अब साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज हो सकी है।
ये भी पढ़ें - UP: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रिफाइंड से भरा टैंकर बस से टकराया, मदद की जगह...बोतल-बाल्टी लेकर दौड़े लोग; मच गई लूट