{"_id":"68c5dcde6012f3a08901dc60","slug":"the-young-man-kept-getting-beaten-up-and-people-kept-making-videos-cut-his-finger-agra-news-c-364-1-sagr1046-118859-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: युवक पिटता रहा और लोग बनाते रहे वीडियो, काटी उंगली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: युवक पिटता रहा और लोग बनाते रहे वीडियो, काटी उंगली
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
आगरा। मौसी के घर से लौट रहे तेलीपाड़ा ताजगंज निवासी रोहन को शुक्रवार रात एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की राॅड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। धारदार हथियार से उसकी उंगली काट दी। इस दाैरान माैके पर जुटी लोगों की भीड़ उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाती रही। सूचना पर पहुंचे परिजन ने घायल को इलाज के लिए एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज आरोपियों की तलाश में लगी है।
तेलीपाड़ा ताजगंज निवासी रविंद्र कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनका बेटा रोहन शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अपनी मौसी के घर से लौटकर आ रहा था। रास्ते में घुडहाई मंडी संजय कॉलोनी के पास मौसिन, शाहिद बिरयानी वाला, इमरान और उनके साथ एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने रोहन को रोक लिया। जातिसूचक शब्द बोलकर गाली-गलौज देने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। रोहन के सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी हैं। इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से उंगली काट दी। इस दौरान मौके पर लोग जमा हो गए। लोग उसे बचाने की बजाय खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन ने रोहन को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी है।

Trending Videos
तेलीपाड़ा ताजगंज निवासी रविंद्र कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनका बेटा रोहन शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अपनी मौसी के घर से लौटकर आ रहा था। रास्ते में घुडहाई मंडी संजय कॉलोनी के पास मौसिन, शाहिद बिरयानी वाला, इमरान और उनके साथ एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने रोहन को रोक लिया। जातिसूचक शब्द बोलकर गाली-गलौज देने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। रोहन के सिर व हाथ में गंभीर चोट लगी हैं। इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से उंगली काट दी। इस दौरान मौके पर लोग जमा हो गए। लोग उसे बचाने की बजाय खड़े होकर वीडियो बनाते रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन ने रोहन को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन