{"_id":"68c30acbb59b68888a0edbd5","slug":"two-patients-infected-with-malaria-in-rajepur-kurra-kasganj-news-c-25-1-agr1063-866116-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: राजेपुर कुर्रा में दो मरीज मलेरिया संक्रमित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: राजेपुर कुर्रा में दो मरीज मलेरिया संक्रमित
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कासगंज। बाढ़ प्रभावित राजेपुर कुर्रा में दो मरीज मलेरिया संक्रमित मिले हैं। बुखार, पेट दर्द, त्वचा सहित अन्य बीमारियां फैल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का उपचार किया।
राजेपुर कुर्रा में मोबाइल और विभाग की टीम ने शिविर लगाया। 123 मरीजों का उपचार किया गया। बुखार पीड़ित 29 मरीजों में सभी की मलेरिया की जांच की गई। इनमें 2 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। 7 मरीजों की डेंगू की भी जांच की गई। इनमें कोई भी संक्रमित नहीं निकला। इसके अलावा पेट के 12, त्वचा के 15, आंख के 5, कान के 7,सर्दी के 7, खांसी के 18 मरीज पाए गए। इसके अलावा बरोना में 67, कादरगंज में 59, तरसी में 98 और नगला चतुरी में 39 मरीजों का परीक्षण किया गया। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टीमों को भेजकर मरीजों का परीक्षण कराया जा रहा है।

Trending Videos
राजेपुर कुर्रा में मोबाइल और विभाग की टीम ने शिविर लगाया। 123 मरीजों का उपचार किया गया। बुखार पीड़ित 29 मरीजों में सभी की मलेरिया की जांच की गई। इनमें 2 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। 7 मरीजों की डेंगू की भी जांच की गई। इनमें कोई भी संक्रमित नहीं निकला। इसके अलावा पेट के 12, त्वचा के 15, आंख के 5, कान के 7,सर्दी के 7, खांसी के 18 मरीज पाए गए। इसके अलावा बरोना में 67, कादरगंज में 59, तरसी में 98 और नगला चतुरी में 39 मरीजों का परीक्षण किया गया। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टीमों को भेजकर मरीजों का परीक्षण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन