सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Unseasonal Rain Threatens Potato Crop Farmers in Agra on Edge

Agra: बेमौसम बारिश से सहमा सब्जियों का राजा, आगरा में आलू किसानों की बढ़ी धड़कन

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 29 Jan 2026 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार

आगरा में बेमौसम हुई बारिश ने आलू उत्पादक किसानों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। लगातार नमी और बारिश से खड़ी फसलों में सड़न का खतरा है, जबकि कटी हुई सरसों की फसल भी खराब होने की आशंका है।

Unseasonal Rain Threatens Potato Crop Farmers in Agra on Edge
आलू की फसल। संवाद - फोटो : samvad
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

]बेमौसम बारिश की मार से खेतों में फल-फूल रहे सब्जियों के राजा (आलू) की फसल और किसान दोनों संकट में आ गए हैं। क्षेत्र में मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी आलू उत्पादक किसानों की धुकधुकी चलती रही। मौसम के करवट लेने पर अचानक हुई बारिश और मौसम विभाग के ओले गिरने की आशंका ने खेतों में खड़ी फसलों को देख अन्नदाता की धड़कनें और बढ़ा दी हैं।
Trending Videos


बुधवार को दूसरे दिन भी आसमान में घने काले बादल छाए रहे। गांव छोटा सुरहरा निवासी किसान सुरेश चंद्र सुबह से आसमान की ओर टकटकी लगाए रहे। उन्होंने बताया पहले यमुना नदी के उफान ने सब्जी और बाजरा की फसल चौपट कर दी। फिर खेतों में अधिक नमी के कारण आलू की बुआई देर से हुई। बुआई के समय भी लगातार बारिश ने फसल को कमजोर कर दिया। वह पहले 60 बीघा से अधिक आलू की खेती करते थे, लेकिन लगातार हो रहे नुकसान के चलते इस बार हिम्मत जवाब दे गई। अब फलती-फूलती फसल पर फिर से संकट आ गया है। अगर ओलावृष्टि हुई, तो सब कुछ खत्म हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


संवाई निवासी किसान दलवीर सिंह सिकरवार भी इसी चिंता में डूबे हैं। उन्होंने बताया कि यदि मौसम का ऐसा ही रुख रहा तो आलू और सरसों की फसल उत्पादक किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। शेखपुरा निवासी किसान प्रेम सिंह परेशान नजर आए। उनकी 17 बीघा में बोई गई सरसों की फसल पूरी तरह पक चुकी है। दो दिन पहले कटाई कराई गई थी, लेकिन बारिश ने खेत में कटी रखी फसल के लिए संकट पैदा कर दिया है। इसी गांव के किसान भोला त्यागी ने बताया कि उनकी 60 बीघा आलू की फसल में नमी बढ़ने से सड़न पैदा होने की चिंता पैदा कर दी है।


यहां बड़े पैमाने पर होती है आलू की खेती
बुधवार को खेतों में खड़े किसान अपनी फसल बचाने के उपाय करते नजर आए। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत खंदौली, बहरामपुर, उस्मानपुर, नेकपुर, उजरई, आंवलखेड़ा, बरहन, अहारन, मितावली, चावली और संवाई आदि में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है। आलू उत्पादन के प्रमुख इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था आलू की खेती पर ही अधिक निर्भर है। बेमौसम बारिश ने क्षेत्रीय किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed