सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   voter

11.84 लाख वोटरों ने नहीं किया मतदान 

11.84 लाख वोटरों ने नहीं किया मतदान  Updated Mon, 13 Feb 2017 12:35 AM IST
विज्ञापन
voter
EVM
loader
फाल्गुन में हुई वोटों की बारिश से पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मगर, लाखों मतदाता ऐसे भी रहे जो इस महापर्व में शामिल नहीं हुए। जिले में इनकी संख्या 11.84 लाख से अधिक रही। इसमें सबसे उदासीन मतदाता छावनी विधानसभा क्षेत्र के रहे।
विज्ञापन
Trending Videos

शनिवार को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आगरा में रिकार्ड मतदान हुआ। 32,44,526 मतदाताओं में से 20,59,768 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनकी वजह से 63.49 प्रतिशत मतदान रहा। जोकि एक रिकार्ड बना। पूरे जिले में 11,84,758 वोटरों ने मतदान ही नहीं किया। तमाम जागरूकता के प्रयासों के बावजूद छावनी विधानसभा क्षेत्र के लगभग पौने दो लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं किया। यही वजह रही कि यहां सबसे कम मतदान हुआ। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं ने वोट किया। यहां मतदान न करने वाले वोटरों की संख्या बाकी आठ विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले सबसे कम थी। यहां सिर्फ 88,161 मतदाताओं ने वोट नहीं डाले। यहां 70.35 फीसदी मतदान रहा। जोकि जिले में सबसे अधिक है। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र कम मतदान के क्रम में दूसरे नंबर रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इनसेट
‘नोटा’ का कर सकते थे प्रयोग
वोट न करने वाले अधिकांश मतदाताओं का तर्क होता है कि क्षेत्र का कोई प्रत्याशी उनकी कसौटी पर खरा नहीं उतरा। ऐसे में वह बूथ तक जाने से पल्ला झाड़ लेते हैं। मगर, वह यह भूल जाते हैं कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में आखिरी बटन ‘नोटा’ का इसलिए ही होता है। यदि किसी मतदाता को अपने विधानसभा क्षेत्र का कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह इस बटन का प्रयोग कर सकते हैं।
 
इनसेट
विधानसभा    वोट न करने वाले मतदाता    कुल मतदान प्रतिशत
एत्मादपुर    1,33,484    67.97    
छावनी    1,74,819    59.06
दक्षिण    1,32,011    62.15
उत्तर    1,65,246    58.21
ग्रामीण    1,42,661    63.58
फतेहपुर सीकरी    1,08,550    67.81
खेरागढ़    1,11,207    64.04
फतेहाबाद    88,161    70.35
बाह    1,28,349    59.97

कुल चार ‘अन्य’ ने किया वोट
आगरा। जिले में 135 अन्य वोटर हैं। इनमें से सिर्फ चार ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दक्षिण विधानसभा सीट पर दो और ग्रामीण और फतेहपुर सीकरी में एक-एक ‘अन्य’ ने वोट डाला। सबसे अधिक ‘अन्य’ वोटर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां 22 ‘अन्य’ वोटर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed