सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Water crisis in Agra due to closure of Sikandra Waterworks

Agra News: कड़ाके की ठंड में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, सिकंदरा वाटरवर्क्स ठप; दो जगह फटी पाइपलाइन

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Thu, 29 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
सार

आगरा में कड़ाके की सर्दी के बीच लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा। किसी को दूरदराज क्षेत्रों से पानी भरकर लाना पड़ा तो किसी ने पड़ोसी की सबमर्सिबल का सहारा लिया। शहर में दिनभर पानी की किल्लत रही। 

Water crisis in Agra due to closure of Sikandra Waterworks
जल संकट, Water crisis - फोटो : AI Generated
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच आधे शहर के लोग बृहस्पतिवार को भी पूरे दिन पानी के लिए परेशान रहे। सिकंदरा वाटरवर्क्स पर मंगलवार रात 11 बजे बिजली के फाल्ट के कारण 144 एमएलडी एमबीबीआर और 144 एमएलडी गंगाजल प्लांट बंद हो गया। सीटी में बार-बार फाल्ट के कारण बृहस्पतिवार रात 11 बजे के बाद समाधान हो पाया। उसके बाद प्लांट संचालित करके जोनल पंपिंग स्टेशनों की टंकियों को भरा गया। बुधवार पूरे दिन के बाद बृहस्पतिवार की सुबह भी पानी के लिए लोग परेशान रहे, जबकि शाम को आंशिक सप्लाई ही हो पाई। जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से जुड़े क्षेत्रों में पानी की दो जगह पाइप लाइनें फटने के कारण सप्लाई बाधित हो गई। शुक्रवार सुबह ही जलापूर्ति सामान्य होने के आसार हैं।
Trending Videos


सिकंदरा वाटरवर्क्स पर कोहरे के बीच सप्लाई लाइन में फाल्ट हो गया। बार-बार फाल्ट ठीक किए गए, पर फिर खराबी आ गई। इससे पानी का शोधन करने वाले दोनों प्लांट बंद हो गए। प्लांट बंद होने से शोधन अधूरा रह गया। बिजली आने पर दोबारा केमिकल और फिल्टर लगाए गए, जिससे शोधन शुरू हुआ। बृहस्पतिवार दोपहर पंपिंग स्टेशनों की टंकियों को भरा गया। इससे सुबह सिकंदरा से जुड़े आधे शहर के क्षेत्रों में पानी नहीं आया। इनमें लॉयर्स कॉलोनी, सिकंदरा, आवास विकास कॉलोनी के सभी 16 सेक्टर, शास्त्रीपुरम, पश्चिमपुरी, लोहामंडी, केदार नगर, शाहगंज, पुलिस लाइन, अर्जुन नगर, रुई की मंडी, गोकुलपुरा, गैलाना, दयालबाग, न्यू आगरा, नगला पदी, संजय प्लेस, लोहामंडी, जयपुर हाउस, सिरकी मंडी, ईदगाह समेत क्षेत्रों में लोगों को परेशान होना पड़ा। कड़ाके की ठंड में पड़ोसियों के घर लगे सबमर्सिबल पंप चलवाकर लोगों ने जरूरत का पानी भरा।
विज्ञापन
विज्ञापन


दक्षिणांचल के अधिकारियों को पत्र भेजा है। अगर उनके स्तर से निदान नहीं हो रहा है तो शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजें, पर वाटरवर्क्स की हर दिन की फाल्ट संबंधी समस्या दूर करें। पानी न मिलने पर जलकल के पास शिकायतें आती हैं। -अरुणेंद्र राजपूत, महाप्रबंधक, जलकल

सिकंदरा वाटरवर्क्स पर हर रोज फाल्ट हो रहे हैं। दक्षिणांचल की लापरवाही का खामियाजा आधा शहर उठा रहा है। इस मामले में नगर आयुक्त और डीएम को हस्तक्षेप करना चाहिए। -शरद चौहान, पार्षद

दो दिन पानी के लिए गैलाना, महर्षिपुरम समेत लॉयर्स कॉलोनी तक हमारे क्षेत्र के लोग परेशान रहे हैं। भूमिगत केबल डालने से समस्या का निदान हो सकता है लेकिन अधिकारी लोगों की समस्या देख ही नहीं रहे हैं। -मुकेश यादव, पूर्व पार्षद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed