{"_id":"681badbbcc0e37fcf00b78f9","slug":"water-supply-disrupted-for-one-month-mainpuri-news-c-174-1-mnp1001-136794-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri: गर्मी में पानी के लिए परेशान...एक महीने से जलापूर्ति बाधित, बूंद-बूंद के लिए भटक रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri: गर्मी में पानी के लिए परेशान...एक महीने से जलापूर्ति बाधित, बूंद-बूंद के लिए भटक रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 08 May 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार
गर्मी में पानी की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में सीडीओ ने जांच कराकर जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया है।

जल संकट, Water crisis
- फोटो : AI Generated

Trending Videos
विस्तार
मैनपुरी के भोगांव के गांव रतनपुर किरकिच में ओवरहेड टैंक से एक महीने से पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्राम प्रधान ने सीडीओ से शिकायत की है। सीडीओ ने मामले की तत्काल जांच करने के निर्देश विकास खंड अधिकारी जागीर को दिए हैं।
ग्राम सभा रतनपुर किरकिच विकास खंड जागीर की प्रधान कृष्णा दास शाक्य ने सीडीओ को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गांव में प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। भीषण गर्मी में गांव में बने ओवरहेड टैंक से घर-घर पानी एक माह से नहीं पहुंच रहा है।
इससे लोग परेशान हैं। प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग के ठेकेदार और इंजीनियर को पेयजल समस्या से अवगत करा चुकी हैं। ग्राम प्रधान ने सीडीओ नेहा बंधु से तत्काल पानी की सप्लाई दिलाए जाने की मांग की है। सीडीओ ने मामले की जांच विकास खंड अधिकारी जागीर को दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्राम सभा रतनपुर किरकिच विकास खंड जागीर की प्रधान कृष्णा दास शाक्य ने सीडीओ को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गांव में प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। भीषण गर्मी में गांव में बने ओवरहेड टैंक से घर-घर पानी एक माह से नहीं पहुंच रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे लोग परेशान हैं। प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग के ठेकेदार और इंजीनियर को पेयजल समस्या से अवगत करा चुकी हैं। ग्राम प्रधान ने सीडीओ नेहा बंधु से तत्काल पानी की सप्लाई दिलाए जाने की मांग की है। सीडीओ ने मामले की जांच विकास खंड अधिकारी जागीर को दी है।