{"_id":"6973e7e2b2221f981b0fa795","slug":"aligarh-palwal-main-road-construction-work-will-start-in-february-aligarh-news-c-2-1-ald1025-892581-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: फरवरी में शुरू होगा अलीगढ़-पलवल मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: फरवरी में शुरू होगा अलीगढ़-पलवल मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़-पलवल मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। जर्जर हालत में पड़े इस मार्ग का कार्य फरवरी में शुरू हो जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने बीते माह टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इस मार्ग की हालत कई सालों से खराब है। जगह-जगह गड्ढे, गिट्टियां उखड़ी पड़ी हैं। इससे न केवल आए दिन जाम की स्थिति बनती थी बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
अलीगढ़ से पलवल तक लगभग 85 किलोमीटर लंबा यह उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इससे रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। मार्ग की खराब स्थिति के कारण व्यापार और परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
स्थानीय नागरिकों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग की है कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में लोगों को फिर से ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
- निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। प्रक्रिया पूरी होने पर फरवरी माह के मध्य में कार्यदायी संस्था काम शुरू कर देगी। - रजनीश कुमार सिंह, एई, लोक निर्माण विभाग।
Trending Videos
इस मार्ग की हालत कई सालों से खराब है। जगह-जगह गड्ढे, गिट्टियां उखड़ी पड़ी हैं। इससे न केवल आए दिन जाम की स्थिति बनती थी बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़ से पलवल तक लगभग 85 किलोमीटर लंबा यह उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इससे रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। मार्ग की खराब स्थिति के कारण व्यापार और परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
स्थानीय नागरिकों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से मांग की है कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि भविष्य में लोगों को फिर से ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
- निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। प्रक्रिया पूरी होने पर फरवरी माह के मध्य में कार्यदायी संस्था काम शुरू कर देगी। - रजनीश कुमार सिंह, एई, लोक निर्माण विभाग।
