सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Demand for Hathras potatoes increased in Nepal, prices increased

Aligarh News: नेपाल में बढ़ी हाथरस के आलू की मांग, दाम में आया उछाल

Aligarh Bureau अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
Demand for Hathras potatoes increased in Nepal, prices increased
पाल बोर्डर पर आलू लेकर जाता ट्रक। - फोटो : samvad
विज्ञापन
। बांग्लादेश से नेपाल को निर्यात बंद होने के बाद वहां हाथरस सहित यूपी के आलू की मांग बढ़ गई है। नेपाल में हालात सामान्य होते ही सीमा पर फंसे भारतीय ट्रक वहां पहुंच गए हैं। शनिवार शाम को 50 ट्रक आलू हाथरस से नेपाल के लिए रवाना हुआ। इसके चलते स्थानीय स्तर पर भाव में भी 200 रुपये प्रति पैकेट (50 किलोग्राम) का उछाल आया है। व्यापारियों ने बताया कि उन्हें लगभग 16 हजार मीट्रिक टन आलू के आर्डर मिले हैं।
loader
Trending Videos


आलू व्यापारी रामवीर सिंह, विपिन चौधरी, राकेश चौधरी ने कहा कि नेपाल के जनकपुरी, भिटौली, मलगवां, वीराटनगर की मंडियों के आढ़तियों से हाइब्रिड आलू की मांग हो रही है। नानपारा व बढ़नी के पास खड़े ट्रक शनिवार को नेपाल बार्डर में प्रवेश कर चुके हैं। शनिवार शाम से ही हाथरस से आलू के ट्रकों को रवाना किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नवीन मंडी सादाबाद के आलू कारोबारी आमीन राईन ने कहा कि उन्होंने दो ट्रक आलू किसानों से मंगाकर नेपाल भेजा है। चार दिन से बार्डर बंद होने के कारण ट्रक रास्ते में फंसे थे, रविवार की सुबह सभी ट्रक बढ़नी बार्डर से नेपाल पहुंच गए हैं।



दो दिन में ही बढ़े 200 रुपये प्रति पैकेट के भाव

नेपाल में मांग बढ़ने के साथ ही आलू के दाम भी बढ़ गए हैं। दो दिन पहले 550 रुपये के करीब प्रति पैकेट का भाव था, जो रविवार को 750 पर पहुंच गया। रविवार को जिले के सभी कोल्ड स्टोरों में व्यापारी हाइब्रिड आलू की बोली लगाते नजर आए। किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल उठे।



जनकपुरी में है सादाबाद व खंदौली के आलू मांग

किसानों ने बताया कि नेपाल की जनकपुरी मंडी में सबसे ज्यादा सादाबाद व खंदौली आगरा क्षेत्र के हाइब्रिड आलू की मांग है। यहां की मिट्टी में तैयार आलू की गुणवत्ता अन्य क्षेत्र की उपेक्षा बेहतर बताई जाती है।


बांग्लादेश के निर्यात पर रोक से बढ़ी मांग

हाथरस। आलू व्यापारी का कहना है कि बांग्लादेश में पिछले दिनों हुई बारिश व बाढ़ के कारण वहां की सरकार ने आलू के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इससे मांग होने के चलते यहां की मंडियों से हाइब्रिड आलू नेपाल जा रहा है। बांग्लादेश सरकार ने 25 जुलाई 2025 को आलू के निर्यात पर रोक लगाई थी।

इन दिनों हाइब्रिड आलू को व्यापारी खरीद रहे हैं। बांग्लादेश से आपूर्ति प्रभावित होने के बाद यकायक नेपाल में यहां के आलू की मांग बढ़ी है। किसानों को सही दाम भी मिल रहा है।

राजीव बोहरे, संचालक, एसएन कोल्ड स्टोरेज, सादाबाद।



कोल्ड स्टोरेज में किसान के आलू की व्यापारी आकर बोली लगा रहे हैं। रेट का निर्धारण होने के बाद आलू नेपाल के लिए भेजा जा रहा है।

राजीव पाराशर, कोल्ड संचालक, लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज, सादाबाद।



कुछ दिनों पहले नेपाल में हंगामे के कारण आलू के रेटों में गिरावट आ गई थी, अब फिर से दाम सही हो गए हैं।

दिगपाल सिंह, किसान।



अपने क्षेत्र में चिप्सोना और 3797 आलू की खपत होती है। यह हाइब्रिड आलू बाहर भेजा जाता है। इस बार नेपाल से मांग आई तो आलू बेचा है।

रामवीर सिंह, किसान।



एक साथ नेपाल से आलू की मांग आने पर ट्रकों को भेजा जा रहा है। पिछले चार-पांच दिन से जो ट्रक नेपाल सीमा पर फंसे हुए थे। अब वो अंदर प्रवेश कर गए हैं।

टीटू गौतम, ट्रांसपोर्टर।

----

ट्रकों की मांग बढ़ रही है। लगातार आलू की लोडिंग हो रही है। बहराइच से होकर आलू नेपाल जा रहा है।

सत्यदेव सिंह, ट्रांसपोर्टर।



हाइब्रिड आलू की मांग नेपाल से होने की जानकारी है। आलू को किसान बेचने लग गए हैं। भाव भी ठीक मिल रहा है।

सुनील कुमार, डीएचओ।

हाइब्रिड प्रजातियां और उनके वर्तमान रेट

बादशाह आलू --650-710

कोलंबो आलू --720-785

पुखराज-- 675-721

सुख्याति --550-621

सिंदुरी-- 550-620

एफएल -55-- 550-610

के मोहन -- 525-605

पुष्कर 500-575

श्रीनाथ 550-650
---------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed