सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   KGBV girls will get education in Robotics-Coding and AI

KGBV: सीडीओ ने शुरू की पहल,रोबोटिक्स-कोडिंग और एआई की मिलेगी केजीबीवी की छात्राओं को शिक्षा

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 03 May 2025 10:20 PM IST
सार

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं तीनों विषय में आनलाइन ज्ञान हासिल करेंगी। प्रत्येक विषय का 40 सेशन चलेगा। एक सेशन एक घंटे का होगा।

विज्ञापन
KGBV girls will get education in Robotics-Coding and AI
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं - फोटो : स्वयं
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलीगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राएं रोबोटिक्स, कोडिंग और एआई की शिक्षा हासिल करेंगी। शिक्षा में नई-नई तकनीकी आ रही हैं। इन तकनीकों को अपना कर हम अपने जीवन व शिक्षा को और मूल्यवान बना सकते हैं। ट्वींकल वैली संस्था बालिकाओं को आनलाइन क्लासेस देगी।



बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उच्च प्राथमिक स्तर पर छात्राओं को आवासीय शिक्षा देने के लिए केजीबीवी स्थापित किए गए हैं। जिले में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं। इनमें एक शहर और 12 ब्लाकों में स्थित हैं। पिछड़े क्षेत्रों में एससी-एसटी व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं में वैज्ञानिक सोच पैदा की जाएगी। रोबोटिक्स साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की स्कूली शिक्षा से अत्याधुनिक पढ़ाई की एक बड़ी और नई पहल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसका उद्देश्य छात्राओं नई तकनीकी की शिक्षा देना है। जिससे वह आगे चल कर बेहतर शिक्षा हासिल कर सकें। युवा पीढ़ी को इस डिजिटल युग में कामयाब होने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना महत्वपूर्ण कदम है। कंप्यूटर की भाषा कोडिंग बच्चों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान और आलोचनात्मक सोच क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में उभरी है।

40 सेशन में हासिल करेंगे बच्चे शिक्षा

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं तीनों विषय में आनलाइन ज्ञान हासिल करेंगी। प्रत्येक विषय का 40 सेशन चलेगा। एक सेशन एक घंटे का होगा। कक्षा छह से आठ तक की छात्राओं को दी जाएगी वह शिक्षा। सप्ताह में दो दिन चलेगी कक्षाएं। एक दिन बच्चों से आनलाइन की शिक्षा के बारे में पूछे जाएंगे सवाल।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राएं रोबोटिक्स, कोडिंग और एआई की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। 2025-26 सत्र से सभी 13 केजीबीवी में पढ़ाई शुरू हो जाएगा। इसके लिए संस्था का भी चयन हो गया है।-प्रखर कुमार सिंह, सीडीओ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed