Tsetse Fly: पिसावा के जलालपुर में है परजीवी सीसी मक्खी का आतंक, काटने से आती है नींद और बुखार
सीसी मक्खी का आतंक गांव जलालपुर में ज्यादा देखा गया है, यह मक्खियां पशु और लोगों में बीमारी पैदा कर रही हैं। गांव के लोग बताते हैं कि मक्खी के काटने से नींद, उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत हो रही है।
 
                            विस्तार
पिसावा क्षेत्र के गांव जलालपुर में रहस्यमयी मक्खी का आतंक व्याप्त है। मक्खियां बहुत घातक हैं, इसके काटने से नींद, बुखार आता है। कटे हुए स्थान पर बैठ जाने पर अंडे देने से उस स्थान पर पस भी पड़ जाता है। नगर पंचायत और मलेरिया विभाग की टीम ने 30 अक्तूबर को गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के साथ लोगों से मक्खी के बारे में जानकारी ली।
 
पिसावा क्षेत्र में इस रहस्यमयी मक्खी का आतंक गांव जलालपुर में ज्यादा देखा गया है, यह मक्खियां पशु और लोगों में बीमारी पैदा कर रही हैं। गांव के लोग बताते हैं कि मक्खी से नींद, उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत हो रही हैं। राजू के तीन पशुओं की अचानक मौत हो जाने व छह पशुओं के बीमार होने के चलते लोगों में आतंक व्याप्त है।
यह मक्खियां, पशुओं और मनुष्यों में रोग पैदा कर रही हैं, इनके काटने से लोगों में भय व्याप्त है।-मोनू तोमर, जलालपुर
नगर पंचायत ने आज फॉगिंग कराई है, जिससे बीमारी कम होने की संभावना है फिर भी लोगों में डर व्याप्त है।- संजू राठी, जलालपुर
कटे स्थान पर बैठने से पड़ जाता है पस
नगर पंचायत पिसावा के अधिशासी अधिकारी निषाद मदुरमय ने बताया कि मक्खी के काटने से नींद और बुखार आता है, कटे हुए स्थान पर बैठने पर अंडे देने पर उस स्थान पर पस बनने लगता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ गांव लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि मक्खी को खत्म करने के लिए बरेली से भी दवा मंगाई गई है, जो इस तरह की मक्खी को खत्म कर देती है। उन्होंने बताया कि टीम जल्द ही इस मक्खी को क्षेत्र से खत्म कर देगी।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                परजीवी है सीसी मक्खी
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                सीसी मक्खी परजीवी है, जो मनुष्य और जानवरों का रक्त पीकर जिंदा रहती है। सीसी मक्खी के कारण निंद्रा रोग ज्यादा होता है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                गांव में पांच परिवारों के रक्त के नमूने लिए
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                नगर पंचायत कर्मियों ने कीटनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग की। बीमारियों का प्रकोप रोकने के लिए लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच परिवारों से रक्त के नमूने लिए। पशुओं के आसपास साफ सफाई रखने, गीली जमीन न होने देने तथा पशु के घाव को ढककर रखने की सलाह भी दी गई है। ज्ञात रहे कि डीएम के साथ बैठक में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी द्वारा इस मक्खी के बारे में जानकारी दी गई थी।