सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Terror of the Tsetse fly

Tsetse Fly: पिसावा के जलालपुर में है परजीवी सीसी मक्खी का आतंक, काटने से आती है नींद और बुखार

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 31 Oct 2025 02:49 PM IST
सार

सीसी मक्खी का आतंक गांव जलालपुर में ज्यादा देखा गया है, यह मक्खियां पशु और लोगों में बीमारी पैदा कर रही हैं। गांव के लोग बताते हैं कि मक्खी के काटने से नींद, उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत हो रही है।

विज्ञापन
Terror of the Tsetse fly
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिसावा क्षेत्र के गांव जलालपुर में रहस्यमयी मक्खी का आतंक व्याप्त है। मक्खियां बहुत घातक हैं, इसके काटने से नींद, बुखार आता है। कटे हुए स्थान पर बैठ जाने पर अंडे देने से उस स्थान पर पस भी पड़ जाता है। नगर पंचायत और मलेरिया विभाग की टीम ने 30 अक्तूबर को गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के साथ लोगों से मक्खी के बारे में जानकारी ली।



पिसावा क्षेत्र में इस रहस्यमयी मक्खी का आतंक गांव जलालपुर में ज्यादा देखा गया है, यह मक्खियां पशु और लोगों में बीमारी पैदा कर रही हैं। गांव के लोग बताते हैं कि मक्खी से नींद, उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत हो रही हैं। राजू के तीन पशुओं की अचानक मौत हो जाने व छह पशुओं के बीमार होने के चलते लोगों में आतंक व्याप्त है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह मक्खियां, पशुओं और मनुष्यों में रोग पैदा कर रही हैं, इनके काटने से लोगों में भय व्याप्त है।-मोनू तोमर, जलालपुर

नगर पंचायत ने आज फॉगिंग कराई है, जिससे बीमारी कम होने की संभावना है फिर भी लोगों में डर व्याप्त है।- संजू राठी, जलालपुर

कटे स्थान पर बैठने से पड़ जाता है पस

नगर पंचायत पिसावा के अधिशासी अधिकारी निषाद मदुरमय ने बताया कि मक्खी के काटने से नींद और बुखार आता है, कटे हुए स्थान पर बैठने पर अंडे देने पर उस स्थान पर पस बनने लगता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ गांव लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि मक्खी को खत्म करने के लिए बरेली से भी दवा मंगाई गई है, जो इस तरह की मक्खी को खत्म कर देती है। उन्होंने बताया कि टीम जल्द ही इस मक्खी को क्षेत्र से खत्म कर देगी।

परजीवी है सीसी मक्खी
सीसी मक्खी परजीवी है, जो मनुष्य और जानवरों का रक्त पीकर जिंदा रहती है। सीसी मक्खी के कारण निंद्रा रोग ज्यादा होता है।

गांव में पांच परिवारों के रक्त के नमूने लिए
नगर पंचायत कर्मियों ने कीटनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग की। बीमारियों का प्रकोप रोकने के लिए लोगों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच परिवारों से रक्त के नमूने लिए। पशुओं के आसपास साफ सफाई रखने, गीली जमीन न होने देने तथा पशु के घाव को ढककर रखने की सलाह भी दी गई है। ज्ञात रहे कि डीएम के साथ बैठक में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी द्वारा इस मक्खी के बारे में जानकारी दी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed