{"_id":"6148ecfd8ebc3eb6c127ea15","slug":"the-body-of-the-girl-who-went-to-school-in-tappal-was-found-in-the-field-city-office-news-ali273722321","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ः टप्पल में स्कूल गई बालिका की लाश खेत में औंधे मुंह मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ः टप्पल में स्कूल गई बालिका की लाश खेत में औंधे मुंह मिली
विज्ञापन

टप्पल क्षेत्र में यमुना खादर के गांव से स्कूल पढ़ने गई अनुसूचित जाति की आठ वर्षीय बालिका का शव सोमवार दोपहर करीब एक बजे पानी से भरे धान के खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला। कुछ दूरी पर जामुन के पेड़ के नीचे उसका स्कूल बैग और चप्पल पड़ी थीं। जानकारी पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने शव नहीं हटने दिया। किसी तरह खींचतान कर पुलिस ने शव मौके से हटा लिया तो गुस्साए ग्रामीणों ने फिर से टप्पल-लालपुर मार्ग पर शव रख दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद खींचतान व धक्कामुक्की कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। देर रात समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं मिली थी। परिजनों ने बच्ची के संग दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की है।
गैर प्रांत में निजी कंपनी में नौकरी करने वाले युवक के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी गांव से करीब एक किमी दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती थी। सोमवार सुबह आठ बजे वह स्कूल के लिए घर से निकली थी। सुबह करीब 11 बजे बच्ची की दादी खेत पर चारा लेने अपने पहुंची तो उसे बगल के खेत में जामुन के पेड़ के नीचे अपनी नातिन का बैग व चप्पल रखी मिलीं। जिन्हें देख कर दादी भौचक रह गई। इसके बाद उन्होंने घर और स्कूल में बच्ची का पता लगवाया, तो पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंची। उन्होंने अपने बेटे को खबर देते हुए खेतों में ग्रामीणों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
इसी बीच खुद के खेतों से कुछ दूरी पर एक धान के खेत में बच्ची का शव उल्टा पड़ा मिला। उसमें पानी भरा होने के कारण दलदल जैसी स्थिति थी। इस सूचना पर सीओ खैर, इंस्पेक्टर टप्पल आदि मौके पर पहुंच गए। मगर पुलिस के आने पर ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया। चूंकि, यह अनुसूचित जाति के परिवार संग घटना हुई थी, इसलिए किसी भी अनहोनी को भांपते हुए अन्य थानों का फोर्स बुला लिया गया। शव उठाने के लिए जोर जबर्दस्ती करनी चाही तो ग्रामीण भड़क गए। किसी तरह शव को उठवाया तो ग्रामीण लालपुर-टप्पल मार्ग पर शव रखकर बैठ गए। करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शाम चार बजे खींचतान कर भारी पुलिस बल के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी देहात शुभम पटेल भी वहां पहुंच गए। देर रात तक एसपी देहात व कई थानों का फोर्स मौके पर जमा था। इधर, पैनल के जरिये पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी चल रही थी। परिवार की ओर से समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।
- घटनास्थल की बारीकी से फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। शव का पैनल के जरिये पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो टीमें जांच व खुलासे में लगाई गई हैं, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। - कलानिधि नैथानी, एसएसपी
विज्ञापन

Trending Videos
गैर प्रांत में निजी कंपनी में नौकरी करने वाले युवक के तीन बच्चों में सबसे बड़ी बेटी गांव से करीब एक किमी दूर स्थित स्कूल में पढ़ने जाती थी। सोमवार सुबह आठ बजे वह स्कूल के लिए घर से निकली थी। सुबह करीब 11 बजे बच्ची की दादी खेत पर चारा लेने अपने पहुंची तो उसे बगल के खेत में जामुन के पेड़ के नीचे अपनी नातिन का बैग व चप्पल रखी मिलीं। जिन्हें देख कर दादी भौचक रह गई। इसके बाद उन्होंने घर और स्कूल में बच्ची का पता लगवाया, तो पता चला कि वह स्कूल नहीं पहुंची। उन्होंने अपने बेटे को खबर देते हुए खेतों में ग्रामीणों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच खुद के खेतों से कुछ दूरी पर एक धान के खेत में बच्ची का शव उल्टा पड़ा मिला। उसमें पानी भरा होने के कारण दलदल जैसी स्थिति थी। इस सूचना पर सीओ खैर, इंस्पेक्टर टप्पल आदि मौके पर पहुंच गए। मगर पुलिस के आने पर ग्रामीणों ने शव नहीं उठने दिया। चूंकि, यह अनुसूचित जाति के परिवार संग घटना हुई थी, इसलिए किसी भी अनहोनी को भांपते हुए अन्य थानों का फोर्स बुला लिया गया। शव उठाने के लिए जोर जबर्दस्ती करनी चाही तो ग्रामीण भड़क गए। किसी तरह शव को उठवाया तो ग्रामीण लालपुर-टप्पल मार्ग पर शव रखकर बैठ गए। करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शाम चार बजे खींचतान कर भारी पुलिस बल के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी देहात शुभम पटेल भी वहां पहुंच गए। देर रात तक एसपी देहात व कई थानों का फोर्स मौके पर जमा था। इधर, पैनल के जरिये पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी चल रही थी। परिवार की ओर से समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।
- घटनास्थल की बारीकी से फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। शव का पैनल के जरिये पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो टीमें जांच व खुलासे में लगाई गई हैं, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। - कलानिधि नैथानी, एसएसपी