{"_id":"68f945099275fd3c4703ac65","slug":"three-women-including-a-mother-and-daughter-died-of-fever-in-barla-aligarh-news-c-2-1-hsr1006-819133-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: बरला में बुखार का प्रकोप, मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की आठ घंटे के अंतराल में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: बरला में बुखार का प्रकोप, मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की आठ घंटे के अंतराल में मौत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:26 AM IST
विज्ञापन
सार
सीएचसी छर्रा प्रभारी डॉ. कुशलपाल सिंह ने बताया कि एक महिला प्रभा देवी की मौत की सूचना मिली है, जो फरीदाबाद में ही रहती थीं, गांव में बृहस्पतिवार को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

मां प्रभा व बेटी मानवी
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
बरला क्षेत्र के गांव फुसावली की बुखार से पीड़ित मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की आठ घंटे के अंतराल में मौत हो गई। मां-बेटी फरीदाबाद और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती थीं, जबकि एक महिला की गांव में ही मौत हुई है। बुखार से 12 अन्य लोग भी बीमार हैं। मां-बेटी को डेंगूू से पीड़ित बताया गया है।

Trending Videos
गांव के हुकम सिंह के चचेरे भाई योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भाई हुकम की पत्नी प्रभा देवी (40) को एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था, इस पर उन्हें छर्रा के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हालत में सुधार न मिलता देखकर उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात करीब 2:00 बजे मौत हो गई। प्रभा देवी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी सबसे छोटी बेटी मानवी उर्फ मोना (17) को भी बुखार आया, उसकी हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे नोएडा के अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां दो दिन उपचार चला लेकिन हालत में सुधार नहीं आया और बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि प्रभा और मोना को निजी चिकित्सकों ने डेंगू से पीड़ित होना बताया था और उनकी जांच भी कराई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव की सुधा (30) की भी सुबह करीब 8:00 बजे बुखार से मौत गई। पति बॉबी ने बताया कि सुधा को चार दिन पूर्व बुखार आया था जिसे छर्रा के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां दो दिन उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी, बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई और परिजन कुछ समझ पाते जब तक उसकी मौत हो गई। बुखार से बॉबी का बेटा जैनी (13), डॉली पुत्री छोटेलाल, रामवती पत्नी कुमरपाल, हरप्रसाद पुत्र कुमरपाल सहित करीब एक दर्जन से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं, जिनका उपचार निजी चिकित्सकों के यहां चल रहा है। सीएचसी छर्रा प्रभारी डॉ. कुशलपाल सिंह ने बताया कि एक महिला प्रभा देवी की मौत की सूचना मिली है, जो फरीदाबाद में ही रहती थीं, गांव में बृहस्पतिवार को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।
गांव फुसावली में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जाएगी कि बुखार से कितनी मौत हुई हैं और कितने लोग बीमार हैं, इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। - डॉ, नीरज त्यागी, सीएमओ अलीगढ़