सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Gold and silver prices fall as festive demand ends

Gold Silver: त्योहारी मांग खत्म होते ही गिरे सोने-चांदी के दाम, शादी के लिए खरीदारी का अच्छा समय

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Thu, 23 Oct 2025 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

सोने चांदी की यह गिरावट उन खरीदारों के लिए राहत की खबर है, जो शादी-विवाह के सीजन के लिए खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं। आठ नवंबर से शुरू हो रहे सहालग के लिए लोग खरीदारी करना शुरू कर चुके हैं।

Gold and silver prices fall as festive demand ends
सोना-चांदी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारों का सीजन खत्म होते ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अलीगढ़ सराफा बाजार में पिछले चार दिनों में सोने के दाम में 4800 रुपये (3.68 फीसदी), चांदी के दाम में 29 हजार रुपये (15.68 फीसदी) तक की गिरावट आई है।

Trending Videos


18 अक्तूबर को धनतेरस के दिन सोने के दाम 130800 रुपये प्रति 10 ग्राम थे जो 22 अक्तूबर को 126000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। इसी तरह चांदी के दाम भी 185000 रुपये प्रति किलो से गिरकर बुधवार को 156000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अलीगढ़ सराफा कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार कहते हैं कि साल 2011-12 के बाद यह पहला मौका है जब सोने-चांदी के दामों में इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है। वह कहते हैं कि इसका बड़ा कारण त्योहार के दौरान मांग में भारी उछाल आना था। कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। अब, जैसे ही त्योहारी मांग कम हुई है, कीमतों में कमी आ गई है। सराफा कमेटी के महामंत्री अतुल सराफ कहते हैं कि निवेशकों को धैर्य रखना चाहिए। यह अस्थायी दौर है। कीमतें स्थिर हो जाएंगी। जैसे ही बाजार थोड़ा गतिमान होगा और शादी विवाह का दौर शुरू होगा, मार्केट में एक बार फिर से तेजी आ सकती है। इसलिए इस गिरावट से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

शादी के लिए आभूषण खरीदने वालों के लिए अच्छा समय

सोने चांदी की यह गिरावट उन खरीदारों के लिए राहत की खबर है, जो शादी-विवाह के सीजन के लिए खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं। आठ नवंबर से शुरू हो रहे सहालग के लिए लोग खरीदारी करना शुरू कर चुके हैं।

पिछले चार दिनों में सोने के दाम में 4800 और चांदी के दाम में 29 हजार रुपये की कमी आई
दिनांक सोना  चांदी
18 अक्तूबर 130800 185000
22 अक्तूबर 126000 156000
(सोना प्रति दस ग्राम और चांदी प्रति किलोग्राम रुपये में)

इस तरह चढ़ता रहा सोने का भाव
वर्ष -   24 कैरेट- 22 कैरेट

2015- 25450- 23250
2016- 28250- 26000
2017- 30110- 27700
2018- 32450- 29850
2019- 39260- 36120
2020- 51900- 47750
2021- 49740- 45800
2022- 54580- 50400
2023- 65450- 58400
2024- 78900- 70200
2025- 130800  (इस साल18 अक्तूबर का भाव)
(अलीगढ़ में पिछले 10 वर्षों में 31 दिसंबर को रहे सोने के प्रति दस ग्राम के भाव। स्रोत- अलीगढ़ सराफा कमेटी)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed