सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Amar Ujala awarded Police Meritorious Service Shaurya Samman-2023 to 30 officers and employee

मां तुझे प्रणाम : 30 अधिकारियों-कर्मचारियों को अमर उजाला ने पुलिस सराहनीय सेवा शौर्य सम्मान-2023 से नवाजा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 13 Sep 2023 05:58 PM IST
सार

तुझे प्रणाम शृंखला के तहत अमर उजाला की ओर से मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में ‘पुलिस सराहनीय सेवा शौर्य सम्मान समाराेह-2023’ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कठिन हालातों, चुनौतियों से जूझते हुए भी समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहकर सराहनीय सेवा देने वाले 30 पुलिस अफसरों/कर्मचारियों को सम्मानित किया।

विज्ञापन
Amar Ujala awarded Police Meritorious Service Shaurya Samman-2023 to 30 officers and employee
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुरस्कार मिलना महज सम्मान ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। यह पूर्व में मेहनत, लगन से किए गए कार्यों की उपलब्धि का अहसास देता है तो आगे भी निष्ठा से कर्तव्य का पालन करने के लिए जिम्मेदार बनाता है। ऐसे में पुरस्कृत होने के साथ हमें यह भी संकल्प लेना होगा कि भविष्य में हम और ज्यादा निष्ठा-ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। मां तुझे प्रणाम शृंखला के तहत अमर उजाला की ओर से मंगलवार को आयोजित ‘पुलिस सराहनीय सेवा शौर्य सम्मान समाराेह-2023’ में यह बातें पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने कहीं।

Trending Videos






विज्ञापन
विज्ञापन







सर्किट हाउस सभागार में हुए समारोह में कठिन हालातों, चुनौतियों से जूझते हुए भी समाज की सुरक्षा के लिए तत्पर रहकर सराहनीय सेवा देने वाले 30 पुलिस अफसरों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके लिए कुल 10 श्रेणियों में चयन किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने सम्मानित साथियों को बधाई देते हुए निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बुके, स्मृति चिह्न व शॉल प्रदान कर अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी व दूरदर्शन के जान-माने उद्घोषक संजय पुरुषार्थी ने किया।

इन्हें मिला सम्मान

1-सराहनीय सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस अफसर-वरुण कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज

2-सर्वश्रेष्ठ जनप्रिय पुलिस अफसर- श्वेताभ पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइंस

3-सराहनीय सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी- एसआई अर्चना चौबे, चौकी प्रभारी मीरापुर

4-सराहनीय सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ यातायात पुलिसकर्मी- निरीक्षक अमित कुमार













5-जनशिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर सर्वश्रेष्ठ थाना-पूरामुफ्ती, प्रभारी एसआई अजीत सिंह

6-चर्चित केसों को हल करने में अहम भूमिका निभाने वाले फील्ड यूनिटकर्मी- मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार व मुख्य आरक्षी योगेंद्र कुमार

7-चर्चित घटना का खुलासा करने वाली टीम- एसओजी गंगापार के प्रभारी दिनेश सिंह, टीम सदस्य- याकूब अहमद, सिद्धार्थ शंकर राय, आनंद बहादुर सिंह, रविंद्र यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, पीयूष पंकज चौहान, समीर प्रताप सिंह

8- प्रभावी व समयबद्ध पैरवी कर विभाग का पक्ष प्रभावी ढंग से रखने वाली टीम- रिट सेल के प्रभारी निरीक्षक रमेश चौबे, एएसआई शोभित साहू, शिवांशु पांडेय, उत्कर्ष, हिमांशु, पुष्पराज, आरक्षी लक्ष्मी, समिता व उर्दू अनुवादक मो. उसामह

9- पुलिस कार्यालय में जनशिकायतों का निस्तारण- जनसुनवाई प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक तुषार दत्त त्यागी, मुख्य आरक्षी चिंतामणि, मृत्युंजय शाही, विनय यादव, रमा साहू, सीमा पटेल10- सराहनीय सेवा के लिए पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी- अशोक कुमार पुष्कर

कर्तव्यपथ पर शहीद होने वाले जांबाजों को नमन, भर आईं आंखें

समारोह में पुलिस विभाग के उन दो जांबाजों को भी नमन किया गया, जिन्होंने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड में वीरगति को प्राप्त हुए आरक्षी संदीप निषाद व आरक्षी राघवेंद्र सिंह को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। शहीद संदीप की पत्नी रीमा बिंद व शहीद राघवेंद्र की मां अरुणा सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस दौरान दोनों की आंखें भर आईं। मौके पर अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

 

हमारे सहयोगी: मुख्य प्रायोजक- गोल्डेन मेडिकल स्टोर, पॉवर्ड बाई- पान पारस कायम इलायची, एएसएम लैंड डेवलपर एंड रियल स्टेट प्रालि., सह प्रायोजक- डीपी सिंह क्लासेस, तमन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज, आशा अस्पताल, विनीता हॉस्पीटल, सिटी स्टाइल, महारानी चाय, हे राम! कैटरिंग।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed