{"_id":"688b508919fcde84ff0f48ca","slug":"answer-key-of-ro-aro-preliminary-examination-released-objections-can-be-made-till-august-5-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी, पांच अगस्त तक कर सकते हैं आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी, पांच अगस्त तक कर सकते हैं आपत्ति
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 31 Jul 2025 04:46 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की उत्तरकुंजी बुधवार को जारी कर दी। अभ्यर्थी पांच अगस्त तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
विज्ञापन
यूपीपीएससी। UPPSC
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 की उत्तरकुंजी बुधवार को जारी कर दी। अभ्यर्थी पांच अगस्त तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 28 जुलाई 2025 को प्रदेश के 2382 केंद्रों में आयोजित की गई थी।
Trending Videos
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रकार के सामान्य अध्ययन व सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र स्कैन कर प्रश्न एवं उनके विकल्पों में से सही उत्तरों को हाईलाइट व अंडरलाइन (आयताकार खाने में) कर यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उत्तरकुंजी चार अगस्त तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यर्थियों को अगर वेबसाइट पर प्रदर्शित प्रश्नोत्तरों पर कोई आपत्ति हो तो वे प्रश्न पुस्तिका में अंकित प्रश्नों की क्रम संख्या एवं उसके अनुसार सही विकल्पों का उल्लेख करें। इसके बाद निर्धारित प्रारूप पर पूरा प्रश्न लिखकर एवं आयोग का उत्तर व आपत्ति के रूप में प्रस्तावित उत्तर सही विकल्प लिखते हुए पांच अगस्त या इससे पहले शाम पांच बजे तक डाक के माध्यम से व आयोग के काउंटर पर उपलब्ध करा सकते हैं।