{"_id":"5d0bdda58ebc3e667f4c563d","slug":"bar-council-members-meet-to-cji","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीफ जस्टिस से मिले बार कौंसिल के सदस्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चीफ जस्टिस से मिले बार कौंसिल के सदस्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 21 Jun 2019 12:55 AM IST
विज्ञापन
दरवेश सिंह यादव का फाइल फोटो
- फोटो : social media
विज्ञापन
बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या की घटना को लेकर बार कौंसिल सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सभी जिला न्यायालयों, हाईकोर्ट, तहसीलों आदि में असलहे के साथ प्रवेश पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सदस्यों का प्रोटोकॉल निश्चित करने और सभी न्यायालयों में मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरा आदि लगवाने की भी मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश ने सदस्यों को आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जल्दी कदम उठाएं जाएंगे।
Trending Videos
बार कौंसिल ने प्रदेश सरकार से दिवंगत दरवेश के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में तथा अधिवक्ता कल्याण की अन्य मांगों को लेकर जल्दी ही प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेगा। चीफ जस्टिस से मिलने वालों में कौंसिल के सदस्य पांचू राम मौर्य, शिवकिशोर गौड़, प्रदीप कुमार सिंह और अंकज मिश्र शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल ने कहा फिलहाल मैं ही कार्यवाहक अध्यक्ष
बार कौंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की मृत्यु के बाद उनके छह महीने के कार्यकाल पर अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चल रहे विवाद पर उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल का कहना था कि बार कौंसिल के नियमों के अनुसार उपाध्यक्ष होने के नाते फिलहाल वही कार्यवाहक अध्यक्ष भी हैं। उपाध्यक्ष के तौर पर उनके हस्ताक्षर सत्यापित हो चुके हैं और वह कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर दायित्वों का निर्वाह भी कर रहे हैं। हरिशंकर सिंह के दावे के संबंध में उनका कहना था कि वह स्वंयभू अध्यक्ष बने हैं। सदस्यों की स्वीकृति उनको नहीं प्राप्त है। 13 जुलाई को होने वाली बैठक में यह मुद्दा तय कर दिया जाएगा कि अध्यक्ष कौन होगा।
