{"_id":"5d0e7e588ebc3e5cf8691615","slug":"cji-taken-strong-action-on-advocated-security","type":"story","status":"publish","title_hn":"वकीलों की सुरक्षा को लेकर मुख्य न्यायाधीश सख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वकीलों की सुरक्षा को लेकर मुख्य न्यायाधीश सख्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 23 Jun 2019 12:45 AM IST
विज्ञापन
डेमो
- फोटो : डेमो
विज्ञापन
आगरा कचहरी परिसर में यूपी बार कौंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने अदालत परिसरों में वकीलों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाया है। चीफ जस्टिस ने कहा है कि अदालत परिसर व न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा के तत्काल कदम उठाए जाएं। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सभी जिला न्यायाधीशों, विशेष कार्याधिकारियों को निर्देश जारी किया है। हाल में ही बार कौंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीजे से मिलकर वकीलों पर लगातार जानलेवा हमले व हत्याओं को लेकर बढ़ती असुरक्षा की भावना के प्रति चिंता जताते हुए सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।
Trending Videos
अदालत परिसरों में वकीलों की सुरक्षा संबंधी मुख्य न्यायाधीश के निर्देश के बाद महानिबंधक मयंक जैन ने इस आशय का पत्र जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों की सुरक्षा पर कदम उठाया जाए। इससे पहले यूपी बार कौंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीते 19 जून को मुख्य न्यायाधीश से मिलकर आगरा जिला अदालत में बार कौंसिल अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की दिनदहाड़े हुई हत्या पर चिंता व्यक्त की थी और बार कौंसिल के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की थी। साथ ही हाई कोर्ट, जिला अदालतों, कलेक्ट्रेट व तहसील मुख्यालयों में असलहे लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था, ताकि अधिवक्ता निर्भय होकर कोर्ट को सहयोग दे सकें। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने महानिबंधक को पत्र जारी कर सुरक्षा के कदम उठाने का आदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
