सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   delhi police

दिल्ली पुलिस ने वंदना बंसल से की पूछताछ

अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद Updated Thu, 09 Mar 2017 12:46 AM IST
विज्ञापन
delhi police
crime
loader
Trending Videos
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को जीवन ज्योति अस्पताल की डायरेक्टर वंदना बंसल से पूछताछ की। उनके अलावा डा. एके बंसल के असिस्टेंट और ड्राइवर से भी पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस महर्षि विश्वविद्यालय में सोसाइटी बनाकर जालसाजी करने के मामले में दर्ज मुकदमे की छानबीन कर रही है।
Trending Videos


महर्षि विश्वविद्यालय में सोसाइटी बनाकर जालसाजी के मामले में दिल्ली में मुकदमा दर्ज हैं। डा. बंसल और उनके सहयोगियों को मुकदमे में आरोपी बनाया गया था। उसी मामले में दिल्ली पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से इलाहाबाद में है। बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच जीवन ज्योति अस्पताल पहुंची। यहां पर सबसे पहले डा. बंसल के असिस्टेंट रहे अनिरुद्ध यादव और ड्राइवर राकेश से पूछताछ की। उनसे पूछा गया कि सोसाइटी के कागज तैयार करने में किसकी मदद ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है, उसके अलावा और कौन शामिल हैं। अनिरुद्ध यादव से कुछ रिकार्ड के बारे में सूचना देने को कहा गया है। इन दोनों से पूछताछ के बाद टीम अस्पताल की डायरेक्टर वंदना बंसल से भी पूछताछ करने के लिए पहुंची। पुलिस टीम ने काफी देर तक उनसे सोसाइटी के बारे में पूछताछ की। इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने डा. बंसल की अध्यक्षता वाली सोसाइटी के सचिव रहे सीबी त्रिपाठी के घर छापेमारी की थी। हालांकि वे मिले नहीं थे।

तीन लोगों को दिया नोटिस
दिल्ली क्राइम ब्रांच में बुधवार को सोसाइटी बनाकर जालसाजी के मामले में आरोपी रहे अमरेश सिंह, उज्जवल और सीबी त्रिपाठी के घरों में जाकर बयान दर्ज कराने के लिए 41-ए की नोटिस दी। पुलिस इन लोगों को खोज रही है लेकिन ये लोग अपने अपने घरों पर नहीं मिले। दिल्ली पुलिस ने इन्हें नोटिस जारी कर जांच अधिकारी के सामने तलब किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed