सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में मंसूर अली पार्क में महिलाओं का धरना लगातार 53वें दिन जारी रहा। धरने में शामिल लोगों ने नोटिए देने और एफआईआर लिखाने का तीव्र शब्दों में विरोध किया। साथ ही मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की घोषणा की।
{"_id":"5e5fe6568ebc3ec7565efa23","slug":"displeasure-with-notice-and-fir-allahabad-news-ald270216933","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सीएए के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं ने नोटिस और एफआईआर पर जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएए के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं ने नोटिस और एफआईआर पर जताई नाराजगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 04 Mar 2020 11:03 PM IST
विज्ञापन
prayagraj news
- फोटो : prayagraj
Trending Videos
prayagraj news
- फोटो : prayagraj
इरम का कहना था कि गुवाहाटी की जुबैदा बेगम के पास वोटर लिस्ट, जमीन के कागज, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक है। इसके अलावा उन्होंने माता-पिता के नागरिक होने का प्रमाण भी दिया लेकिन अपनी नागरिकता प्रमाणित नहीं कर पाईं। क्योंकि इन सब में उनका अपने मां-बाप की संतान होने का प्रमाण नहीं था। तूबा खातून का कहना था कि उनका आंदोलन जारी रहेगा और सरकार को पीछे हटना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिकता कानून
- फोटो : Amar Ujala Graphics
नौजवान भारत सभा के प्रसेन ने भी धारा 144 के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। हिंदू मुस्लिम सदभाव मंच के तत्वाधान में कीडगंज स्थित दादा मियां के आसताने पर हाजरी लगा कर देश में सदभाव भाईचारा और अमन चैन की दुआ मांगी गई। मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला,संतोशानंद महाराज, आचार्य भार्गव, शोएब अंसारी, मो.शहाब, अकिलुर्रहमान, सै.मो.अस्करी, अकिलुर्रहमान, अफसर महमूद आदि धरना स्थल से जुलूस बनाकर दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाया।
सीएए के विरोध में महिलाओं ने जगह-जगह से जुलूस भी निकाले और धरने में शामिल हुईं। जुलूस निकालने और संबोधन का दौर देर रात तक जारी रहा। सायरा अहमद, फोजिया फातमा, नेहा, अलकशा आदि ने विचार रखे।
मोबाइल सर्विलांस पर रखे जाने की चर्चा
सीएए के विरोध में आंदोलनरत लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे जाने की भी चर्चा है। मंसूर अली पार्क में धरना दे रहे लोगों का कहना था कि एक दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं। इस लेकर उनमें नाराजगी रही।
सीएए के विरोध में महिलाओं ने जगह-जगह से जुलूस भी निकाले और धरने में शामिल हुईं। जुलूस निकालने और संबोधन का दौर देर रात तक जारी रहा। सायरा अहमद, फोजिया फातमा, नेहा, अलकशा आदि ने विचार रखे।
मोबाइल सर्विलांस पर रखे जाने की चर्चा
सीएए के विरोध में आंदोलनरत लोगों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे जाने की भी चर्चा है। मंसूर अली पार्क में धरना दे रहे लोगों का कहना था कि एक दर्जन से अधिक लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर रखे गए हैं। इस लेकर उनमें नाराजगी रही।