{"_id":"69085e367af2d8ca130321a3","slug":"five-dips-in-the-ganga-will-be-taken-on-november-4-uma-bharti-held-a-meeting-at-the-circuit-house-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : चार नवंबर को लगानी है गंगा में पांच डुबकी, उमा भारती ने सर्किट हाउस में की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : चार नवंबर को लगानी है गंगा में पांच डुबकी, उमा भारती ने सर्किट हाउस में की बैठक
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:18 PM IST
सार
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने रविवार की देर शाम सर्किट हाउस में गंगा स्वच्छता और आस्था संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए चार नवंबर की सुबह 11 बजे गंगा में पांच डुबकी लगानी होगी।
विज्ञापन
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करतीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने रविवार की देर शाम सर्किट हाउस में गंगा स्वच्छता और आस्था संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए चार नवंबर की सुबह 11 बजे गंगा में पांच डुबकी लगानी होगी।
Trending Videos
कहा कि ‘गंगा अविरल भागी, निर्मल भागी और सदैव भागी’ इसके लिए हम सबको मिलकर अभियान को सफल बनाना है और पांच डुबकी जरूर लगानी है। उन्होंने आगे कहा कि चार नवंबर को सुबह 11 बजे संगम घाट पर पहली डुबकी महाकुंभ मेले की सफलता के लिए मोदी और योगी सरकार को आभार के लिए लगेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी डुबकी महाकुंभ में आए सभी साधु संतों के वंदन के लिए, तीसरी डुबकी करोड़ों श्रद्धालुओं के प्रति प्रयागराजवासियों की सद्भावना का अभिनंदन के लिए, चौथी डुबकी महाकुंभ में पूरे विश्व से आए हुए श्रद्धालुओं के नमन के लिए एवं पांचवीं डुबकी गंगा की अविरलता, निर्मलता और निरंतरता के लिए लगाई जाएगी। इस दौरान विधायक संजय शर्मा, पीयूष रंजन निषाद, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, सुशील मिश्रा, योगेश शुक्ला, विक्रम सिंह पटेल, अनिल पटेल, कमलेश द्विवेदी ,राजेश केसरवानी, कमलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।