{"_id":"5e52c9d08ebc3ec9871b002c","slug":"government-spreading-hate-in-the-climate-of-the-country-allahabad-news-ald2693150160","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश की आबोहवा में नफरत फैला रही सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश की आबोहवा में नफरत फैला रही सरकार
विज्ञापन
Government spreading hate in the climate of the country
विज्ञापन
मंसूर अली पार्क पहुंचे यूपी सीएम योगी के कथित हमशक्ल ठाकुर सुरेश योद्धा ने महिलाओं के आंदोलन का किया समर्थन
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 43वें दिन प्रदर्शन जारी
प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ रविवार को 43वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वक्ताओं ने केंद्रीय सरकार की नीतियों पर आक्रोश जताया। वहीं यूपी सीएम योगी के कथित हमशक्ल लखनऊ के ठाकुर सुरेश योद्धा भी मंसूर अली पार्क पहुंचकर महिलाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया। कहा कि सरकार देश की आबोहवा में नफरत फैलाने का काम कर रही है।
प्रदर्शन में कर्मचारी नेता अविनाश मिश्रा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दुष्प्रचार देश के नागरिकों के साथ षड़यंत्र कर रही है। उन्होंने मुस्लिम शासकों द्वारा जबर्दस्ती इस्लाम कबूल करवाए जाने को लेकर भी अपनी बात रखी। कहा कि खराब व्यवहार और सूफी संतों की प्रेम में पगी हुई वाणियों ने हिंदू और इस्लाम को करीब लाने का काम किया।
सीपीआईएम नेता हरिश्चंद्र द्विवेदी ने सीएए, एनआरसी पर सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि देश के सामने कई गंभीर मुद्दे हैं लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून लागू कर रही है। विक्रम हरिजन ने कहा कि पुलिस आंदोलनकारियों पर जबरन के मुकदमें दर्ज कर जेल में डाल रही है। उन्होंने सीएए, एनआरसी को दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर सवाल खड़ा करने वाला बताया। कहा इस तरह के कानून को रद्द किया जाना चाहिए। इस मौके इरशाद उल्ला, शोएब अंसारी, मो. शाहब, अतीक इब्राहिम, अफसर महमूद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
Trending Videos
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में 43वें दिन प्रदर्शन जारी
प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ रविवार को 43वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। वक्ताओं ने केंद्रीय सरकार की नीतियों पर आक्रोश जताया। वहीं यूपी सीएम योगी के कथित हमशक्ल लखनऊ के ठाकुर सुरेश योद्धा भी मंसूर अली पार्क पहुंचकर महिलाओं के प्रदर्शन का समर्थन किया। कहा कि सरकार देश की आबोहवा में नफरत फैलाने का काम कर रही है।
प्रदर्शन में कर्मचारी नेता अविनाश मिश्रा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस दुष्प्रचार देश के नागरिकों के साथ षड़यंत्र कर रही है। उन्होंने मुस्लिम शासकों द्वारा जबर्दस्ती इस्लाम कबूल करवाए जाने को लेकर भी अपनी बात रखी। कहा कि खराब व्यवहार और सूफी संतों की प्रेम में पगी हुई वाणियों ने हिंदू और इस्लाम को करीब लाने का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीपीआईएम नेता हरिश्चंद्र द्विवेदी ने सीएए, एनआरसी पर सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि देश के सामने कई गंभीर मुद्दे हैं लेकिन सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून लागू कर रही है। विक्रम हरिजन ने कहा कि पुलिस आंदोलनकारियों पर जबरन के मुकदमें दर्ज कर जेल में डाल रही है। उन्होंने सीएए, एनआरसी को दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की नागरिकता पर सवाल खड़ा करने वाला बताया। कहा इस तरह के कानून को रद्द किया जाना चाहिए। इस मौके इरशाद उल्ला, शोएब अंसारी, मो. शाहब, अतीक इब्राहिम, अफसर महमूद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Government spreading hate in the climate of the country- फोटो : ALDCOMPACT