सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Highcourt bar association oath ceremenony 2020

शपथ ग्रहण के साथ प्रभाव में आई हाईकोर्ट बार की कार्यकारिणी

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 06 Aug 2020 01:18 AM IST
विज्ञापन
Highcourt bar association oath ceremenony 2020
Highcourt bar association oath ceremenony 2020 - फोटो : ALDCOMPACT
विज्ञापन
- कोरोना के कारण चुनाव के बाद चार्ज लेने में लगा पांच माह का समय
Trending Videos

- पचास सदस्यों की मौजूदगी में वीसी मिश्र ने सौंपा प्रमाणपत्र
प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने बुधवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही चुनाव के पांच माह के बाद कार्यकारिणी प्रभाव में आ गई। कोरोना संक्रमण के कारण शपथ ग्रहण समारोह बेहद सीमित रहा और पदाधिकारियों व एल्डर कमेटी के सदस्यों सहित कुल पचास लोगों ही इसमें शामिल हुए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और हाईकोर्ट द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया गया। कार्यकारिणी के सभी 28 सदस्यों को एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने शपथ दिलाई और प्रमाणपत्र देकर कार्यभार ग्रहण कराया।
शपथ ग्रहण समारोह सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रारंभ हुआ। मुख्य न्यायाधीश ने सिर्फ पचास लोगों को ही कार्यक्रम में उपस्थित होने की छूट दी थी। इसकी वजह से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के 28 सदस्यों और एल्डर कमेटी के तीन सदस्यों के अलावा निवर्तमान कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी और अधिवक्ता ही समारोह में उपस्थित हुए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने सबसे पहले कार्यकारिणी के निर्वाचित सदस्यों के नाम लेकर उनके चुनाव जीतने की औपचारिक घोषणा की और इसके बाद सभी को प्रमाणपत्र दिए गए। सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्रनाथ सिंह ने प्रमाणपत्र प्राप्त किया। महासविच प्रभाशंकर मिश्र ने एल्डर कमेटी के सदस्यों का आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम का संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी ने किया। स्वास्थ्य कारणों से निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पांडे समारोह में नहीं आ सके। एल्डर कमेटी की ओर से चेयरमैन वीसी मिश्र के अलावा सीनियर मेंबर एनसी राजवंशी और वीपी श्रीवास्तव मौजूद थे। इस दौरान निवर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विदाई भी दी गई।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की कार्यकारिणी का चुनाव फरवरी 2020 में हो गया था। मतगणना का कार्य भी मार्च के पहले सप्ताह में लगभग पूरा हो गया था। सिर्फ कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना बाकी थी, इसी दौरान लॉक डाउन हो जाने से मतगणना का कार्य रुक गया। मतगणना 29 जून को पूरी हो सकी। इसके बाद से ही शपथ ग्रहण का इंतजार किया जा रहा था, मगर हाईकोर्ट प्रशासन ने आम सभा बुलाने की अनुमति नहीं दी। काफी प्रयासों के बाद सिर्फ पचास लोगों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की अनुमति दी गई।
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
अध्यक्ष- अमरेंद्र नाथ सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी
महासचिव- प्रभाशंकर मिश्र
उपाध्यक्ष- अजय कुमार मिश्र(अजय जयहिंद), अनिल कुमार पाठक, रजनीकांत राय, कृष्णकुमार मिश्र(केके मिश्र), अंजू श्रीवास्तव
संयुक्त सचिव प्रशासन- अभिषेक शुक्ल
संयुक्त सचिव लाइब्रेरी- दिलीप कुमार पांडेय
संयुक्त सचिव प्रेस- राजेंद्र कुमार सिंह
संयुक्त सचिव महिला- मंजू कुमारी
कोषाध्यक्ष- दुर्गेश चंद्र तिवारी
कार्यकारिणी सदस्य
1- रामानुज तिवारी
2-प्रतिभा सिंह
3-आलोक कुमार मिश्र
4- रामेश्वर दत्त पांडेय
5-आशुतोष कुमार त्रिपाठी
6- रोहित शुक्ला
7- मनोज कुमार पांडेय
8- अंजनी कुमार त्रिपाठी
9- चंद्रकांत त्रिपाठी
10- गणेशमणि त्रपिाठी
11-आमोद त्रिपाठी
12-हया रिजवी
13- इंद्रकुमार चौबे
14- विनय कुमार तिवारी
15- बीरेंद्र कुमार मिश्र
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed