{"_id":"60203de62e5b0a45f41bd46a","slug":"kalpavasi-worried-about-uttarakhand-incident","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कल्पवासी भयभीत पर भरोसा भी, सब ठीक करेंगी गंगा माई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कल्पवासी भयभीत पर भरोसा भी, सब ठीक करेंगी गंगा माई
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 08 Feb 2021 12:52 AM IST
विज्ञापन

prayagraj news
- फोटो : prayagraj
विज्ञापन
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे में हुई तबाही और त्रासदी का प्रभाव संगम की रेती पर बसी तबुओं की नगरी तक पहुंचा है। पु्ण्य की आस में शिविरों में रह रहे कल्पवासियों के अतिरिक्त तीर्थपुरोहित और संत-महात्मा भी भयभीत हैं। उन्हें आशंका है कि सैलाब संगम की रेती तक पहुंचा तो तबुंओं की नगरी भी तबाह हो जाएगी।

Trending Videos
हरी मछली निशान वाले तीर्थपुरोहित राजेंद्र पालीवाल ने कहा, समाचारों को सुनकर कल्पवासियों में भय जरूर रहा लेकिन साथ आए संत कबीर नगर के राम मिलन यादव, जिगना के विनोद पाठक, सहजनवा के भूषण उपाध्याय आदि ने ही समझाया, गंगा माई सब ठीक करेंगी। वैसे कल्पवासियों का हालचाल पूछने के लिए परिजनों के फोन जरूर आए लेकिन उन्होंने ही भरोसा दिलाया कि प्रयागराज तक उसका खतरा कम है, उम्मीद है सब ठीक हो जाएगा। बुजुर्ग राधेश्याम तिवारी और अर्जुन महाराज तो बोले, गंगा माई का कुछ जल आया तो अमवसा से पहले यहां संगम और निर्मल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

prayagraj news
- फोटो : prayagraj
काली सड़क पर शिविर लगाए तीर्थपुरोहित गोपाल मिश्र ने कहा, कल्पवासियों ने सूचना के बाद अपने शिविरों में हनुमान चालीसा का पाठ करके सर्वमंगल की कामना की। अक्षयवट मार्ग स्थित तबेलिया निशान वाले राजेश तिवारी बोले, खबर सुनकर कल्पवासियों के मन में हलचल हुई। लोग अपने शिविर से निकलकर एक दूसरे से चर्चा करते रहे लेकिन उम्मीद भी जताई कि सप्ताह भर में गंगा माई सब ठीक कर देंगी।
काली सड़क गंगा केकिनारे शिविर लगाए तीर्थपुरोहित सरजू प्रसाद तिवारी ने जोड़ा, भइया कल्पवासियों में गंगा माई के प्रति अटूट आस्था है। कई महिलाएं शिविर से निकलकर तख्त तक आई थीं लेकिन समझाने पर लौटीं कि हां, गंगा माई ने जब कोरोना से बचा लिया तो कल्पवास भी पूरा कराएंगी।
काली सड़क गंगा केकिनारे शिविर लगाए तीर्थपुरोहित सरजू प्रसाद तिवारी ने जोड़ा, भइया कल्पवासियों में गंगा माई के प्रति अटूट आस्था है। कई महिलाएं शिविर से निकलकर तख्त तक आई थीं लेकिन समझाने पर लौटीं कि हां, गंगा माई ने जब कोरोना से बचा लिया तो कल्पवास भी पूरा कराएंगी।