Prayagraj: रोडवेज चालक हत्याकांड में दूसरा आरोपी कामरान गिरफ्तार, फरार चल रहे पांच आरोपियों पर 50 हजार का इनाम
धूमनगंज में रोडवेज चालक रावेंद्र उर्फ मुन्नू की ईंट मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी समेत दो आरोपी अली अहमद (20) और कामरान (24) को पुलिस ने छह दिन बाद अलग-अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
विस्तार
धूमनगंज में रोडवेज चालक रावेंद्र उर्फ मुन्नू की ईंट मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी समेत दो आरोपी अली अहमद (20) और कामरान (24) को पुलिस ने छह दिन बाद अलग-अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य आरोपी अली का पिता नुरैन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। दूसरी तरफ नामजद पांच आरोपियों पर पुलिस ने 25 हजार से धनराशि बढ़ाकर 50-50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
पहली मुठभेड़ पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लाल बिहार इलाके में ट्यूबवेल के पास हुई। सूचना मिली थी कि मरियाडीह निवासी आरोपी पिता-पुत्र लालबिहार के पास एक खंडहर कोठरी में छिपे हैं। सूचना पर डीसीपी मनीष शांडिल्य के नेतृत्व में धूमनगंज, कर्नलगंज समेत एसओजी की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। तभी पुलिस की टीम पर आरोपी पिता-पुत्र ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अली के पैर में दो गोली लगी। इसके बाद टीम बाद ने आरोपी को पकड़कर कॉल्विन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
आरोपी के कब्जे से एक 32 बोर की एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया गया। वहीं, दूसरी मुठभेड़ धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुबेदारगंज महिला ग्राम से फ्लाई ओवर के पास हुई। मुखबिर की सूचना पर धूमनगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुंडेरा नीमसराय निवासी आरोपी कामरान को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई। लेकिन आरोपी ने जान से मारने की नियत से टीम पर फायर कर दिया। जैसे ही दोबारा कारतूस लोड करने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया दोनों आरोपी शहर से बाहर भागने के फिराक में थे।
अली अहमद: आरोपी अली ने ही रावेंद्र के सिर पर ईंट मारकर हत्या की थी। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस ने इसकी पहचान की। वारदात के बाद पूरामुफ्ती समेत अलग-अलग जगहों पर अपना ठिकाना बनाया था। आरोपी के खिलाफ तीन मुकदमा दर्ज हैं।
कामरान: पुलिस जांच में पता चला कामरान अली के संग था, पत्थरबाजी में उसकी भूमिका सामने आई थी। वारदात के बाद आरोपी ने धूमनगंज थाना क्षेत्र समेत अलग-अलग जगहों पर अपने छिपने का ठिकाना बनाया था। आरोपी के खिलाफ धूमनगंज थाने में तीन मुकदमा दर्ज है।
फरार इन पांच आरोपियों पर अब 50-50 हजार का इनाम
1. हसनैन निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती
2. नुरैन निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती
3. इरफान निवासी लक्ष्मी फुटवियर के सामने गली मुंडेरा
4. हुसैन निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती
5. फैज निवासी लोहरा थाना संदीपनघाट कौशाम्बी।
दो जगहों पर हुए अलग-अलग मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं फरार अन्य आरोपियों को जल्द से गिरफ्तार कर जाएगा। इन सभी इनाम की धनराशि 25 से बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई है। - मनीष शांडिल्य, डीसीपी नगर
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.