Kumbh 2019: डीएम-डीआईजी सहित कई अफसरोंं का हुआ सम्मान

मेले के सफल आयोजन के लिए प्रयागराज जन जागरण संस्थान की ओर से बुधवार को मेला अफसरों का स्वागत और अभिनंदन किया। जिसमें मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी केपी सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ इन्हे पेन और डायरी भेंट की।

संस्थान के अध्यक्ष व समाजसेवी रवींद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए अफसरों के सम्मान समारोह कार्यक्रम तीन दिन पूर्व ही आरंभ किया गया था। लेकिन कश्मीर की घटना के बाद यह क्रम बीच में रोक दिया गया।

इसमें मुख्य संस्थान के राजेन्द्र जायसवाल, शिव बाबू जायसवाल, अमरनाथ द्विवेदी, बिट्टू अरोरा, आयुष अरोरा, दीना नाथ केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।