{"_id":"6832f567c284b45676005725","slug":"mann-ki-baat-minister-nandi-listened-to-mann-ki-baat-with-the-workers-said-pm-modi-s-thoughts-are-a-source-2025-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mann Ki Baat : मंत्री नंदी ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात, बोले- पीएम मोदी के विचार प्रेरणास्रोत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mann Ki Baat : मंत्री नंदी ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात, बोले- पीएम मोदी के विचार प्रेरणास्रोत
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 25 May 2025 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल के बूथ संख्या 25 साधोगंज मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते मंत्री नंदी और एमएलसी विजय बहादुर पाठक।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल के बूथ संख्या 25 साधोगंज मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक भी मौजूद रहे।

Trending Videos
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन जनकल्याण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने वाले सामूहिक प्रयासों में नई ऊर्जा का संचार करने वाला रहा। यह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर जवानों के शौर्य, पराक्रम और त्याग को रेखांकित करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के विरुद्ध "जीरो टॉलरेंस नीति" का सशक्त उदाहरण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, भाजपा प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष परमानन्द वर्मा, सुमित वैश्य, रजत दूबे, गया निषाद, कबीर जायसवाल, दीप द्विवेदी, सतीश केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, अनूप केसरवानी, स्वाती गुप्ता आदि मौजूद रहे।
#WATCH | Prayagraj, UP | On NITI Aayog CEO BVR Subrahmanyam's statement in the 10th NITI Aayog Governing Council Meeting, Uttar Pradesh cabinet minister Nand Gopal Gupta 'Nandi' says, "Till now we used to say in our speeches that the Prime Minister is working tirelessly towards… pic.twitter.com/KwvEui8v3H
— ANI (@ANI) May 25, 2025