सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Next year the state will get more than 1200 PCS officers, recruitment process is going on for 947 posts of PCS

UP : अगले वर्ष प्रदेश को मिलेंगे 1200 से अधिक पीसीएस अधिकारी, PCS-2024 के 947 पदों पर जारी है भर्ती प्रक्रिया

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 01 Nov 2025 12:11 PM IST
सार

आगामी वर्ष 2026 में प्रदेश को 1200 से अधिक पीसीएस अधिकारी मिल जाएंगे। पीसीएस-2024 के 947 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी मुख्य परीक्षा का परिणाम नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले पखवाड़ा में आने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Next year the state will get more than 1200 PCS officers, recruitment process is going on for 947 posts of PCS
यूपीपीएससी। UPPSC - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी वर्ष 2026 में प्रदेश को 1200 से अधिक पीसीएस अधिकारी मिल जाएंगे। पीसीएस-2024 के 947 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसकी मुख्य परीक्षा का परिणाम नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले पखवाड़ा में आने की उम्मीद है। वहीं, पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी नवंबर में संभावित है। 200 पदों पर भर्ती की चयन प्रक्रिया चल रही है। आयोग के सूत्र के मुताबिक यह पद बढ़कर 250 से अधिक हो सकते हैं। इन दोनों भर्तियों को मिलाकर वर्ष 2026 में प्रदेश को 1200 से अधिक पीसीएस अफसर मिलने की उम्मीद है।

Trending Videos

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से वर्तमान में पीसीएस-2024 और 2025 की भर्तियां प्रक्रिया में हैं हालांकि 2024 की भर्ती इसी वर्ष पूरी हो जानी थी लेकिन आरओ-एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई। साथ ही पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा मार्च की बजाय दिसंबर में हुई। पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन अंतिम चरण में है। आयोग सूत्र के अनुसार स्क्रूटनी का काम जारी है। एक से डेढ़ महीने में परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। परिणाम के बाद करीब एक महीने में अभ्यर्थियों से पदों के सापेक्ष विकल्प लिए जाएंगे। इसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मार्च के अंत तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

आयोग सूत्र के अनुसार जनवरी-फरवरी में साक्षात्कार होने की उम्मीद है। इसके बाद 15 दिनों के भीतर अंतिम परिणाम जारी होने की उम्मीद है। इस तरह से पीसीएस-2024 के तहत मार्च के अंत तक 947 पदों की चयन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके अलावा पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी पर आपत्तियां ली जा चुकी हैं। अभ्यर्थियों ने आठ से अधिक प्रश्नों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराई हैं। आपत्तियों पर विशेषज्ञों से जवाब मांगे गए हैं। इनके निस्तारण के बाद नवंबर में ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

आयोग फरवरी-मार्च में मुख्य परीक्षा कराने की तैयारी है। आयोग पर पीसीएस समेत अन्य भर्तियों को नियमित करने का दबाव है। ऐसे में 2026 में ही पीसीएस-2025 की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी करने के दावे किए जा रहे हैं। चूंकि पीसीएस-2025 के अंतर्गत भी 250 से अधिक पदों पर भर्ती की बात कही जा रही है। ऐसे में इन दोनों भर्तियों के माध्यम से 1200 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम तक पीसीएस-2025 में पद बढ़ने की उम्मीद

आयोग की ओर से पीसीएीस-2025 के अंतर्गत 200 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है हालांकि अभी इन पदों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। आयोग के प्रावधान के तहत प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक अधियाचित सभी पद प्रक्रियागत भर्ती में शामिल कर लिए जाएंगे। यही कारण रहा कि पीसीएस-2024 में विज्ञापन के समय 220 पदों की घोषणा की गई थी लेकिन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक पदों की संख्या बढ़कर 947 हो गई। इसी तरह से पीसीएस-2025 में भी पदों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed