सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Notices started to be given to those who were banned in Mansoor Ali Park

मंसूर अली पार्क में पाबंद हुए लोगों को थमाया जाने लगा नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 06 Mar 2020 01:18 AM IST
विज्ञापन
Notices started to be given to those who were banned in Mansoor Ali Park
prayagraj news - फोटो : prayagraj
विज्ञापन
मंसूरअली पार्क में चल रहे प्रदर्शन में शामिल 16 लोगों को पाबंद किए जाने की कार्रवाई के दूसरे दिन पुलिस भी हरकत में आ गई। इसके तहत इन लोगों को मजिस्ट्रेट की ओर से जारी नोटिस तामील कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। यही नहीं मामले में कई और प्रदर्शनकारियों को पाबंद किए जाने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजे जाने की तैयारी भी है। 
Trending Videos


रोशनबाग स्थित मंसूर अली पार्क में पिछले 54 दिन से लगातार सीएए के विरोध में धराना चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं धरना प्रदर्शन में जुटी हैं। धरना शुरू होने के पहले ही दिन पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। इसके बाद से पुलिस व प्रशासनिक अफसर लगातार कवायद में जुटे हैं। जिसके तहत प्रदर्शनकारियों से कई चरणों में वार्ता हुई। पहले कोतवाली और फिर पीएचक्यू में भी बैठक हुई। लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं हुए। पुलिस सैकड़ों प्रदर्शनकारियों पर अब तक तीन मुकदमे भी लिखा चुकी है। जिनमें तीसरा मामला तीन दिन पहले दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


धारा 144 के उल्लंघन में लिखे गए इस केस के आरोपियों को धारा 41 के तहत नोटिस भी भेजा गया। लेकिन इन सारी कवायदों का रिजल्ट जीरो रहा। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पाबंद किए जाने के लिए कवायद शुरू की। खुल्दाबाद पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही एक दिन पहले नगर मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार मिश्र की ओर से 16 लोगों को 107/16 के तहत पाबंद किया गया। इस कार्रवाई के अगले ही दिन खुल्दाबाद पुलिस हरकत में आई। जिसके तहत पाबंद किए लोगों को नोटिस तामील कराया जाने लगा। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि मजिस्ट्रेट की ओर से जारी नोटिस तामील कराया जा रहा है। उनसे उनका मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है। कार्रवाई पूरी होने के बाद आख्या समेत नोटिस संबंधित न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा। 

कल आकर देना होगा जवाब

नगर मजिस्ट्रेट ने संबंधित व्यक्तियों को धारा 111 के तहत नोटिस जारी कर यह भी पूछा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्यों न उन्हें एक वर्ष की अवधि के लिए पांच लाख के निजी बॉन्ड व इतनी ही धनराशि की दो प्रतिभूतियों से निष्पादित कराया जाए। सभी को सात मार्च को नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में उपस्थित होेकर जवाब देने का भी आदेश दिया गया है। 

अभी और लोग होंगे पाबंद

पुलिस सूत्रों का कहना है कि धारा 144 के उल्लंघन में पूर्व में दर्ज मुकदमों में आरोपी बनाए गए लोगों को धारा 41 के तहत नोटिस थमाया जा चुका है। इसके बाद प्रदर्शनकारियेां को पाबंद करने की कार्रवाई शुरू की गई। रिपोर्ट दर्ज होने व नोटिस तामीला कराए जाने के बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं। दावा है कि जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे में 107/16 की कार्रवाई कई अन्य लोगों पर भी किए जाने के लिए जल्द ही जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed