{"_id":"61aa15c672a40322b32e6690","slug":"prayagraj-jinnah-mubarak-to-him-ram-and-krishna-to-us-siddharthanath","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : उन्हें जिन्ना मुबारक, हमेें राम और कृष्ण मुबारक - सिद्धार्थनाथ ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : उन्हें जिन्ना मुबारक, हमेें राम और कृष्ण मुबारक - सिद्धार्थनाथ
अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 03 Dec 2021 06:34 PM IST
सार
अपने राजापुर स्थित आवास पर संवाददाताओं से हुई बातचीत में सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। हाल ही में कुछ विपक्षी नेताओं ने बयानबाजी की है। सपा कहती है कि भाजपा राम को याद करती है, वहीं हमारा कहना है कि सपा जिन्ना को याद करती है।
विज्ञापन
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट ‘अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी’ के बाद मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से भगवान श्रीकृष्ण का नाम लेकर विपक्षी दलों पर अब सिद्धार्थ नाथ ने हमला बोला है। सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सपा सुप्रीमों अखिेलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि हम राम और कृष्ण का नाम लेते हैं तो उन्हेें आपत्ति होती है और वो जिन्ना का नाम लेते हैं तो कुछ नहीं। फिलहाल उन्हें जिन्ना मुबारक और हमें हमारे राम और कृष्ण मुबारक।
Trending Videos
अपने राजापुर स्थित आवास पर संवाददाताओं से हुई बातचीत में सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। हाल ही में कुछ विपक्षी नेताओं ने बयानबाजी की है। सपा कहती है कि भाजपा राम को याद करती है, वहीं हमारा कहना है कि सपा जिन्ना को याद करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का संकल्प जिन्ना ही है। वे कहते हैं कि जब उनकी सरकार आएगी तो बुलडोजर वापस चले जाएंगे। जबकि सीएम योगी लगातार अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि अगर सपा सत्ता में आने के बाद एक बार फिर से अपराधियों को प्रोत्साहित करेगी।