{"_id":"5e7a53cc8ebc3e7691042ef5","slug":"protesters-arrive-again-in-the-mansoor-ali-park-two-women-are-challaned-allahabad-news-ald2718232154","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंसूर अली पार्क में फिर पहुंचे प्रदर्शनकारी, दो महिलाओं का चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंसूर अली पार्क में फिर पहुंचे प्रदर्शनकारी, दो महिलाओं का चालान
विज्ञापन
विज्ञापन
मंसूर अली पार्क में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में चल रहे धरना स्थगित किए जाने के दूसरे ही दिन यहां फिर कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस दौरान पार्क की सफाई व सैनिटाइजिंग के लिए पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अफसरों से उनकी नोकझोंक हो गई। जिस पर पुलिस ने दो महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर दिया।
रोशनबाग स्थित मंसूर अली पार्क में 12 जनवरी से सीएए व एनआरसी के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते धरना स्थगित किया है और स्थिति सामान्य होने के बाद वह फिर से प्रदर्शन करेंगे। उधर दूसरे दिन सुबह ही एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व प्रशासनिक अफसरों की टीम पार्क में पहुंच गई। जिसके बाद पार्क की साफ-सफाई व सैनिटाइजिंग कराने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पार्क में लगी छावनी व बांस-बल्लियों को निकालकर नगर निगम भेजवा दिया गया। साथ ही कुर्सियां अािद भी कब्जे में ले ली गईं। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी महिलाएं वहां पहुंच गईं। उनका कहना था कि धरना सांकेतिक रूप से जारी रखने के लिए वह यहां पहुंची हैं। अफसरों ने समझाने की कोशिश की जिस पर वहां नोकझोंक होने लगी। आरोप है कि महिलाएं फोर्स से उलझने लगीं जिस पर स्थिति तनावपूर्ण होने लगी। इसे देखते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। जहां उनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि कोरोना के खतरे से बचाव के लिए महिलाओं को पार्क के अंदर प्रवेश करने से रोका गया लेकिनि वह पुलिसकर्मियों से ही उलझ गईं। इस वजह से उनका शांतिभंग में चालान करना पड़ा।
115 प्रदर्शनकारियों पर बलवा, धमकाने में केस
इससे पहले खुल्दाबाद पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारियों पर एक और नामजद केस लिखा है। बलवा, धमकाने समेत अन्य आरोपों में यह केस खुल्दाबाद थाने के मुख्य आरक्षी उमेश गुप्ता की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि शोएब अंसारी, इरशाद उल्लाह समेत 15 नामजद व करीब 100 अज्ञात लोगों ने 22 मार्च की रात नौ बजे के करीब फोर्स के पहुंचते ही पार्क के आसपास बांस-बल्लियां लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया। साथ ही आने जाने वालों से अभद्रता भी की। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
रोशनबाग स्थित मंसूर अली पार्क में 12 जनवरी से सीएए व एनआरसी के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते धरना स्थगित किया है और स्थिति सामान्य होने के बाद वह फिर से प्रदर्शन करेंगे। उधर दूसरे दिन सुबह ही एसपी सिटी बृजेश कुमार श्रीवास्तव व प्रशासनिक अफसरों की टीम पार्क में पहुंच गई। जिसके बाद पार्क की साफ-सफाई व सैनिटाइजिंग कराने का निर्णय लिया गया। इसके तहत पार्क में लगी छावनी व बांस-बल्लियों को निकालकर नगर निगम भेजवा दिया गया। साथ ही कुर्सियां अािद भी कब्जे में ले ली गईं। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारी महिलाएं वहां पहुंच गईं। उनका कहना था कि धरना सांकेतिक रूप से जारी रखने के लिए वह यहां पहुंची हैं। अफसरों ने समझाने की कोशिश की जिस पर वहां नोकझोंक होने लगी। आरोप है कि महिलाएं फोर्स से उलझने लगीं जिस पर स्थिति तनावपूर्ण होने लगी। इसे देखते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। जहां उनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि कोरोना के खतरे से बचाव के लिए महिलाओं को पार्क के अंदर प्रवेश करने से रोका गया लेकिनि वह पुलिसकर्मियों से ही उलझ गईं। इस वजह से उनका शांतिभंग में चालान करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
115 प्रदर्शनकारियों पर बलवा, धमकाने में केस
इससे पहले खुल्दाबाद पुलिस ने 15 प्रदर्शनकारियों पर एक और नामजद केस लिखा है। बलवा, धमकाने समेत अन्य आरोपों में यह केस खुल्दाबाद थाने के मुख्य आरक्षी उमेश गुप्ता की तहरीर पर लिखा गया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि शोएब अंसारी, इरशाद उल्लाह समेत 15 नामजद व करीब 100 अज्ञात लोगों ने 22 मार्च की रात नौ बजे के करीब फोर्स के पहुंचते ही पार्क के आसपास बांस-बल्लियां लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया। साथ ही आने जाने वालों से अभद्रता भी की। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।