सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Raja Bhaiya Jansatta Dal will now fight alone for Lok Sabha elections

भाजपा से गठबंधन की आस खत्म, अकेले ताल ठोकेंगे राजाभैया, 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रतापगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 28 Mar 2019 12:21 AM IST
विज्ञापन
Raja Bhaiya Jansatta Dal will now fight alone for Lok Sabha elections
फाइल फोटो
विज्ञापन
भाजपा और राजाभैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बीच गठबंधन की उम्मीद अब पूरी तरह से खत्म हो गई है। लोकसभा के चुनाव में जनसत्ता दल अब अकेले ताल ठोंकेगा। सारी अटकलों को विराम देते हुए राजाभैया ने बुधवार को ट्वीट कर 11 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया। 
Trending Videos


इनमें प्रतापगढ़ और कौशाम्बी सीट से प्रत्याशियों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया व भाजपा नेतृत्व के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर काफी दिनों से अटकलों का दौर चल रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद कई राउंड में शीर्ष नेताओं के बीच वार्ता का क्रम चला, लेकिन बात नहीं बनी। जिसे देखते हुए राजाभैया ने कौशांबी से शैलेंद्र कुमार और प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। 

हालांकि भाजपा व जनसत्ता दल के गठबंधन को लेकर चर्चाओं का दौर थम नहीं रहा था। बुधवार को भी कयासबाजी का दौर जारी रहा। इस बीच राजाभैया ने ट्वीट कर लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया।

 उन्होंने ट्वीट के जरिए बांदा, फतेहपुर, सीतापुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, मछलीशहर, बलिया, गाजीपुर, डुमरियागंज, बहराइच सीट पर प्रत्याशी उतारने की जानकारी दी। राजाभैया के इस फैसले के बाद भाजपा से गठबंधन की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं।

जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का होगा एलान
राजाभैया ने ट्वीट कर 11 सीटों पर चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। उनके पीआरओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हर सीट से मिले आवेदनों पर विचार-विमर्श होगा। पार्टी के पदाधिकारी आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करेंगे।

फिर बनने-बिगड़ने लगे समीकरण
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक व भाजपा के बीच गठबंधन की आस खत्म होते ही फिर नए समीकरण बनने व बिगडने लगे हैं। गठबंधन से होने वाले फायदे व नुकसान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा होती रही। जिले की कौशांबी व प्रतापगढ़ सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर भी राजनैतिक दलों के नेता चर्चा करते नजर आए।

उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं करेंगे राजाभैया

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के पीआरओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी प्रत्याशियों का चयन करने के बाद उन्हें मैदान में उतारेंगे। सभी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राजाभैया जनसभाएं भी करेंगे। प्रत्याशियों को कामयाब बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed