{"_id":"6171876de254aa5e523f122a","slug":"shopian-encounter-body-of-martyr-karnveer-singh-arrived-in-prayagraj-by-special-army-aircraft","type":"story","status":"publish","title_hn":"शोपियां मुठभेड़ : सेना के विशेष विमान से प्रयागराज लाया गया शहीद कर्णवीर सिंह का पार्थिव शरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शोपियां मुठभेड़ : सेना के विशेष विमान से प्रयागराज लाया गया शहीद कर्णवीर सिंह का पार्थिव शरीर
अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 21 Oct 2021 08:59 PM IST
विज्ञापन

Prayagraj News : शोपियां मुठभेड़ में शहीद कर्णवीर सिंह को अंतिम सलामी देते सेना के अफसर।
- फोटो : प्रयागराज
विज्ञापन
जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान कर्णवीर सिंह का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार की शाम प्रयागराज लाया गया। सेना के विशेष विमान से लाया गया उनका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ बमरौली में उतारा गया। इसके बाद उन्हें सैन्य अफसरों ने श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार सुबह चार बजे शहीद कर्णवीर का पार्थिव शरीर सेना द्वारा सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव रामपुर बेहेलम, जिला सतना मध्य प्रदेश ले जाया जाएगा। वहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
दरअसल, बुधवार 20 अक्तूबर को सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शोपियां और कुलगाम में दो मुठभेड़ों में उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के हत्यारे आतंकियों को मार गिराया। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान कर्णवीर सिंह शहीद हो गए। कर्णवीर मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से शाम चार बजे बमरौली में उतारा गया।
इस दौरान पूर्वी यूपी और एमपी सब एरिया के स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर अजय पासबोला एवं सेना के अन्य अफसरों ने तिरंगे मेें लिपटे शहीद कर्मवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर न्यू कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में लाया गया। शुक्रवार सुबह चार बजे पूरे सम्मान के साथ सड़क मार्ग से शहीद कर्मवीर सिंह का पार्थिव शरीर सतना ले जाया जाएगा।

Trending Videos
दरअसल, बुधवार 20 अक्तूबर को सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शोपियां और कुलगाम में दो मुठभेड़ों में उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के हत्यारे आतंकियों को मार गिराया। शोपियां में मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान कर्णवीर सिंह शहीद हो गए। कर्णवीर मध्य प्रदेश के सतना के रहने वाले थे। उनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष विमान से शाम चार बजे बमरौली में उतारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पूर्वी यूपी और एमपी सब एरिया के स्टेशन कमांडर बिग्रेडियर अजय पासबोला एवं सेना के अन्य अफसरों ने तिरंगे मेें लिपटे शहीद कर्मवीर सिंह को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर न्यू कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में लाया गया। शुक्रवार सुबह चार बजे पूरे सम्मान के साथ सड़क मार्ग से शहीद कर्मवीर सिंह का पार्थिव शरीर सतना ले जाया जाएगा।