{"_id":"68fb595923cda62e26078d15","slug":"ssc-changes-application-correction-dates-for-police-recruitment-exams-revised-notice-released-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"SSC News : एसएससी ने पुलिस भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन सुधार की तिथियां बदलीं, संशोधित सूचना जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SSC News : एसएससी ने पुलिस भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन सुधार की तिथियां बदलीं, संशोधित सूचना जारी
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 24 Oct 2025 04:17 PM IST
सार
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग ने संशोधित तिथियों की सूचना जारी करते हुए बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।
विज्ञापन
SSC
- फोटो : ssc.gov.in.
विज्ञापन
विस्तार
कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग ने संशोधित तिथियों की सूचना जारी करते हुए बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।
Trending Videos
आयोग के अनुसार, परीक्षा की मूल अधिसूचनाएं सितंबर 2025 में जारी की गई थीं जिनमें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं की अधिसूचनाओं में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन पत्रों में आवश्यक सुधार कर लें। समय सीमा बीतने के बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षाएं और आवेदन सुधार की तिथियां
परीक्षा तिथियां
कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष दिल्ली पुलिस परीक्षा 31 अक्तूबर से दो नवंबर रात 11:00 बजे तक
हेड कांस्टेबल सहायक वायरलेस ऑपरेटर/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर दिल्ली पुलिस परीक्षा 31 अक्तूबर से दो नवंबर रात 11:00 बजे तक
कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला दिल्ली पुलिस परीक्षा सात नवंबर से नौ नवंबर रात 11:00 बजे तक
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) दिल्ली पुलिस परीक्षा पांच नवंबर से सात नवंबर रात 11:00 बजे तक
सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा तीन नवंबर से पांच नवंबर रात 11:00 बजे तक