PCS Exam: कई स्तर की सुरक्षा के बीच पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू, यूपी के सभी जिलों में बनाए गए केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को सभी 75 जिलों में शुरू हो गई है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य-प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को सभी 75 जिलों में शुरू हो गई है। नकलविहीन व पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए कई स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है। आयोग के कंट्रोल रूम की मदद से अभ्यर्थी की हर हलचल पर नजर रखी जा रही है।
परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे के बीच होगी। प्रदेश में कुल 1435 केंद्रों पर 326387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज में सबसे अधिक 67 केंद्रों पर 28368 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
एआई आधारित कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर
आयोग परिसर में एआई आधारित कंट्रोल रूम बनाया गया है। आयोग की गाइडलाइन के तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सभी कैमरे आयोग के कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। इनकी मदद से अभ्यर्थियों और कक्ष निरीक्षक की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किसी तरह की चूक पर कंट्रोल रूम संचालित करने वाली एजेंसी को भी जिम्मेदार बनाया गया है। हर केंद्र पर अधिक समय तक नजर रखी जा सके, इसलिए कंट्रोल रूम में टीवी स्क्रीन की संख्या भी जिलेवार तीन गुना तक बढ़ाई गई है।
हर केंद्र एक सेक्टर में तब्दील
प्रत्येक परीक्षा केंद्र को एक सेक्टर में तब्दील कर दिया गया है। इसके तहत हर केंद्र पर एक-एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाने से लेकर परीक्षा खत्म होने के बाद वापस सुरक्षित रखने तक की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी। इनके साथ हर केंद्र पर एक इंस्पेक्टर की भी तैनाती रहेगी।
प्रवेश के समय ही दो स्तर पर होगी जांच
प्रत्येक अभ्यर्थी की केंद्र पर ही दो स्तर पर जांच की जाएगी। पहले गेट पर पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों की जांच करेंगे। इसके बाद आयोग की ओर से हायर की गई एजेंसी की टीम अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच करेगी।