सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Vote in the name of nationalism, remove Jinnah supporters from power Swatanterdev Singh says in Prayagraj

स्वतंत्रदेव सिंह का सपा पर निशाना : राष्ट्रवाद के नाम पर दें वोट, जिन्ना समर्थकों को सत्ता से करें दूर

अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 06 Dec 2021 07:34 PM IST
सार

करछना में आयोजित बीजेपी की रैली में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर जिन्ना का नाम लेकर उन पर निशाना साधा।

विज्ञापन
Vote in the name of nationalism, remove Jinnah supporters from power Swatanterdev Singh says in Prayagraj
Prayagraj News : करछना में आयोजित बीजेपी की रैली में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का स्वागत करते भाजपाई। - फोटो : prayagraj
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह जिन्ना का राग अलापने वाले लोगों पर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से पूछा कि देश बंटवारे के दौरान भारतीयों का कत्लेआम कर ट्रेनों से शव भेजने वाले जिन्ना का सम्मान करने वाले दल को वोट देना चाहिए? कहा कि जिन्ना का जो सम्मान करेगा उसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। स्वतंत्र देव सिंह ने यह बातें करछना के करेहाबाग में आयोजित जनसभा में कही।

Trending Videos


इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा पिछले दिनों जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर घेरा। कहा कि विपक्ष सदन में प्रभु श्री राम के लिए हाथ नहीं उठाएगी लेकिन वह जिन्ना के लिए जरूर अपना हाथ उठाएगी। ऐेसे लोगों को क्या मतदान किया जाए। अगले वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव जात पात के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र की खुशहाली और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए है। विपक्ष चाहता है कि हिंदू और मुसलमान आपस में लड़े। स्वतंत्र देव सिंह ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की भी खूब तारीफ की।

विज्ञापन
विज्ञापन

Vote in the name of nationalism, remove Jinnah supporters from power Swatanterdev Singh says in Prayagraj
Prayagraj News : करछना में आयोजित भाजपा की जनसभा में उमड़ी भीड़। - फोटो : प्रयागराज

कहा कि वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में गुंडों माफियों के लिए पुलिस सड़कों पर झाड़ू लगाती थी और गुंडों के कहने पर ठेका मिलता था, लेकिन अब योगी सरकार में प्रदेश की पुलिस गुंडो माफियाओं को जेल में ठूंस रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी  और सीएम योगी की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। कहा कि प्रदेश में 42 लाख से अधिक गरीबों के लिए कच्चे मकान बनाए जा चुके हैं। कहा कि मां लक्ष्मी साइकिल और हाथी पर नहीं, बल्कि कमल पर आती हैं।  इसलिए लोग अगले चुनाव में भी कमल का फूल खिलाएं और विकास रूपी लक्ष्मी को अपने घर लाएं।

Vote in the name of nationalism, remove Jinnah supporters from power Swatanterdev Singh says in Prayagraj
Prayagraj News : करछना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का स्वागत करते भाजपाई। - फोटो : प्रयागराज

सभा में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सीएम योगी के मैनेजमेंट की दुनिया भर में सराहना हुई। इस दौरान पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा का 300 से ज्यादा सीट जीतना तय है। भाजपा नेता इंद्रदेव शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण किया। इसके पूर्व कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत भाजपा यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती ने किया। इस दौरान विधायक बारा डा. अजय भारती, इंद्रदेव शुक्ला,  डा. भगवत पांडेय, सुबोध सिंह, पीयूष रंजन निषाद, आकांक्षा सोनकर, दिलीप चतुर्वेदी, मृत्युंजय तिवारी, नंद लाल पटेल, अश्वनी पटेल, मनोज पासी आदि मौजूद रहे।

Vote in the name of nationalism, remove Jinnah supporters from power Swatanterdev Singh says in Prayagraj
Prayagraj News : करछना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का स्वागत करते भाजपाई। - फोटो : प्रयागराज

हेलीकॉप्टर से ही गोरखपुर रवाना हो गए प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऊंचाहार में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद दिन में एक बजे हेलीकॉप्टर से करेहाबाग में उतरे। यहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही भाजपा के तमाम नेताओं से उन्होंने बातचीत की। करछना समेत यमुनापार की सभी विधानसभा सीटों का फीडबैक भी उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से लिया। दिन में तीन बजे के आसपास वह हेलीकॉप्टर से ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान हैलीपैड पर भी उनका स्वागत महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, रमाकांत विश्वकर्मा, सुभाष सिंह पटेल,अरुण कुमार सिंह  शिवदत्त पटेल,  त्रिवेणी प्रसाद पांडेय, जगदीश सिंह यादव आदि ने किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed