{"_id":"6973c4f477fd34f6b0099cd6","slug":"12th-practical-exams-from-today-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-149355-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी। यह दो फरवरी तक चलेंगी। इसको लेकर डीआईओएस कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में शुक्रवार को दिनभर तैयारियां होती रहीं।
इसके लिए 242 प्रयोगात्मक केंद्र बनाए गए हैं, जिन केंद्रों पर प्रैक्टिकल होने हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के बाबत रिपोर्ट ली गई। इसके अलावा 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी, जिनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।
प्रयोगात्मक परीक्षा शांतिपूर्वक कराने के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सतत निगरानी के आदेश दिए गए हैं। उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बाहर से आने वाले परीक्षक को विद्यार्थी अपने तैयार प्रोजेक्ट पर आधारित थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रदर्शित करेंगे। जिले में इंटरमीडिएट के पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 35,097 है। इन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं होनी है। इसके लिए विभाग ने गैर जिले के परीक्षक नियुक्त किए हैं। दूरस्थ क्षेत्र के नियुक्त परीक्षक आने शुरू हो गए हैं।
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की भौतिक, रसायन, जीव, गृह विज्ञान, रक्षा अध्ययन, कंप्यूटर विषय की प्रायोगिक परीक्षा होनी है।
डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
Trending Videos
इसके लिए 242 प्रयोगात्मक केंद्र बनाए गए हैं, जिन केंद्रों पर प्रैक्टिकल होने हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के बाबत रिपोर्ट ली गई। इसके अलावा 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी, जिनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयोगात्मक परीक्षा शांतिपूर्वक कराने के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सतत निगरानी के आदेश दिए गए हैं। उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बाहर से आने वाले परीक्षक को विद्यार्थी अपने तैयार प्रोजेक्ट पर आधारित थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रदर्शित करेंगे। जिले में इंटरमीडिएट के पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 35,097 है। इन विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं होनी है। इसके लिए विभाग ने गैर जिले के परीक्षक नियुक्त किए हैं। दूरस्थ क्षेत्र के नियुक्त परीक्षक आने शुरू हो गए हैं।
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की भौतिक, रसायन, जीव, गृह विज्ञान, रक्षा अध्ययन, कंप्यूटर विषय की प्रायोगिक परीक्षा होनी है।
डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
