{"_id":"696689e21f2980d0550e82e8","slug":"account-holders-were-disappointed-due-to-non-availability-of-cash-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-148764-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: कैश न मिलने से खाताधारकों को होना पड़ा मायूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: कैश न मिलने से खाताधारकों को होना पड़ा मायूस
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कटेहरी (अंबेडकरनगर)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की अन्नावा शाखा में मंगलवार को कैश न होने से सारा दिन खाताधारकों को परेशान होना पड़ा। सुबह से बैंक में लाइन लगाकर पहुंचे ग्रामीण मायूस होकर लौट गए। किसी को खाद खरीदनी थी तो किसी को बच्चों को स्कूल की फीस जमा करनी है, लेकिन कैश न मिलने पर कई खाताधारक बैंककर्मियों से बहस करते भी नजर आए।
खाताधारक कौड़हा निवासी लल्लू वर्मा कैश निकालने बैंक आए थे, उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। सुरेंद्र राजभर बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे चाहिए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। उनका कहना था कि अक्सर जब भी आते हैं उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। खाताधारक नेतराम ने बताया कि तीन महीने से हम बैंक आ रहे हैं, लेकिन पासबुक पर प्रिंट नहीं किया जा रहा है। हमेशा यही बताया जाता है कि मशीन खराब है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। इसी तरीके खाताधारक हरनरियण सिंह, रामचरण यादव, आशीष वर्मा ने बताया कि वह लोग बैंक में सुबह से कतार में लगे रहे, लेकिन दोपहर बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिल सका। ऐसे में उनके काम प्रभावित हो रहे है। बैंक प्रबंधक सनत कुमार ने बताया कि बैंक में कैश आने में देरी होने के कारण समस्या आई है। बुधवार को सभी खाताधारकों को कैश मुहैया कराया जाएगा।
Trending Videos
खाताधारक कौड़हा निवासी लल्लू वर्मा कैश निकालने बैंक आए थे, उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। सुरेंद्र राजभर बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे चाहिए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। उनका कहना था कि अक्सर जब भी आते हैं उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। खाताधारक नेतराम ने बताया कि तीन महीने से हम बैंक आ रहे हैं, लेकिन पासबुक पर प्रिंट नहीं किया जा रहा है। हमेशा यही बताया जाता है कि मशीन खराब है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। इसी तरीके खाताधारक हरनरियण सिंह, रामचरण यादव, आशीष वर्मा ने बताया कि वह लोग बैंक में सुबह से कतार में लगे रहे, लेकिन दोपहर बाद भी उन्हें पैसा नहीं मिल सका। ऐसे में उनके काम प्रभावित हो रहे है। बैंक प्रबंधक सनत कुमार ने बताया कि बैंक में कैश आने में देरी होने के कारण समस्या आई है। बुधवार को सभी खाताधारकों को कैश मुहैया कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन