{"_id":"69668991c8d08eb7c70e40ba","slug":"two-married-women-were-thrown-out-of-their-homes-for-dowry-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-148749-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: दहेज के लिए दो विवाहिताओं को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: दहेज के लिए दो विवाहिताओं को घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। दहेज में अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर दो विवाहिताओं को घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की है।
इब्राहिमपुर के अवसानपुर बरोईया की रुचि यादव ने शिकायती पत्र में बताया कि उनका विवाह 17 मई 2024 को अयोध्या जिले के गोसाइगंज के मीरापुर निवासी संतोष कुमार यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर पति और परिवार के अन्य सदस्य पीटने लगे। आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को दहेज की मांग को लेकर पति, ननद ममता, जेठ फूलकुमार, जेठानी रिंका और सास सिंगारी देवी ने गाली-गलौज करते हुए पीटा। अगले दिन पति उन्हें मायके के पास छोड़कर चला गया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।
अहिरौली के भरथुआ की आरती वर्मा ने शिकायती पत्र में बताया कि उनका विवाह 12 फरवरी 2020 को अलीगंज के रायपुर निवासी अविनाश वर्मा के साथ हुआ था। पति, ससुर रामधनी, देवर पवन की ओर से दो से तीन लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। शादी के सात-आठ महीने बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया। कई बार समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। दोनों मामलों में संबंधित पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
इब्राहिमपुर के अवसानपुर बरोईया की रुचि यादव ने शिकायती पत्र में बताया कि उनका विवाह 17 मई 2024 को अयोध्या जिले के गोसाइगंज के मीरापुर निवासी संतोष कुमार यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर पति और परिवार के अन्य सदस्य पीटने लगे। आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को दहेज की मांग को लेकर पति, ननद ममता, जेठ फूलकुमार, जेठानी रिंका और सास सिंगारी देवी ने गाली-गलौज करते हुए पीटा। अगले दिन पति उन्हें मायके के पास छोड़कर चला गया और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी।
अहिरौली के भरथुआ की आरती वर्मा ने शिकायती पत्र में बताया कि उनका विवाह 12 फरवरी 2020 को अलीगंज के रायपुर निवासी अविनाश वर्मा के साथ हुआ था। पति, ससुर रामधनी, देवर पवन की ओर से दो से तीन लाख रुपये नकद और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। शादी के सात-आठ महीने बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया। कई बार समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। दोनों मामलों में संबंधित पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन