{"_id":"6967d7e6015b41a7100bba3e","slug":"blos-should-go-door-to-door-to-identify-eligible-youth-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-148811-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: घर-घर जाकर पात्र युवाओं की पहचान करें बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: घर-घर जाकर पात्र युवाओं की पहचान करें बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आलापुर (अंबेडकरनगर)। आगामी निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को सुचारु, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए बुधवार को तहसील के वसुधा सिंह सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एसडीएम सुभाष सिंह ने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने, घर-घर मैपिंग के माध्यम से नोटिस वितरण तथा बीएलओ एप के जरिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। इस कार्य में बीएलओ और सुपरवाइजरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। घर-घर जाकर पात्र युवाओं की पहचान सुनिश्चित की जाए और कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहने पाए।
फॉर्म-6 के माध्यम से नए मतदाताओं का पंजीकरण, फॉर्म-7 द्वारा अपमार्जन तथा फॉर्म-8 के जरिए संशोधन की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता, निष्पक्षता और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने मतदाता सूची निर्माण की तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी। सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करें और किसी भी समस्या की सूचना समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों को दें। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कर बीएलओ की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
Trending Videos
एसडीएम सुभाष सिंह ने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने, घर-घर मैपिंग के माध्यम से नोटिस वितरण तथा बीएलओ एप के जरिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है। इस कार्य में बीएलओ और सुपरवाइजरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। घर-घर जाकर पात्र युवाओं की पहचान सुनिश्चित की जाए और कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहने पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉर्म-6 के माध्यम से नए मतदाताओं का पंजीकरण, फॉर्म-7 द्वारा अपमार्जन तथा फॉर्म-8 के जरिए संशोधन की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता, निष्पक्षता और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने मतदाता सूची निर्माण की तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी। सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करें और किसी भी समस्या की सूचना समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों को दें। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कर बीएलओ की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
