{"_id":"6967d81e2fd0b0695d0f4683","slug":"pipes-damaged-during-road-excavation-water-supply-disrupted-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-148835-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सड़क खुदाई के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त, पेयजल आपूर्ति रही बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: सड़क खुदाई के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त, पेयजल आपूर्ति रही बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युतनगर (अंबेडकरनगर)। नगर के सिकंदराबाद मोहल्ला में अमृत 2.0 योजना के तहत जल निगम द्वारा सड़क खुदाई के दौरान जल कनेक्शनों की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हुई। इस कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
जलापूर्ति प्रभावित होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर विरोध जताया। सभासद संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू ने बताया कि आए दिन जलापूर्ति प्रभावित रहती है। इसकी शिकायत के बाद भी स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। कई घरों में दूषित पानी जाने की भी शिकायत है। सूचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कटे हुए पाइपों की मरम्मत करवा दी। जलकल विभाग के अवर अभियंता आशीष कुमार चौहान ने बताया कि जल निगम द्वारा किए गए कार्य के दौरान कुछ घरों के कनेक्शन की पाइप टूट गई थी, जिससे लीकेज की समस्या उत्पन्न हुई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरों में दूषित पानी जाने की कोई शिकायत निराधार है और जलापूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
Trending Videos
जलापूर्ति प्रभावित होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर विरोध जताया। सभासद संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद उर्फ छोटू ने बताया कि आए दिन जलापूर्ति प्रभावित रहती है। इसकी शिकायत के बाद भी स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। कई घरों में दूषित पानी जाने की भी शिकायत है। सूचना मिलने पर नगर पालिका प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कटे हुए पाइपों की मरम्मत करवा दी। जलकल विभाग के अवर अभियंता आशीष कुमार चौहान ने बताया कि जल निगम द्वारा किए गए कार्य के दौरान कुछ घरों के कनेक्शन की पाइप टूट गई थी, जिससे लीकेज की समस्या उत्पन्न हुई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरों में दूषित पानी जाने की कोई शिकायत निराधार है और जलापूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
