{"_id":"693180260a984f3a4f06e6dc","slug":"mother-married-her-lover-in-front-of-her-husband-in-ambedkar-nagar-young-man-watched-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar News: बच्चों की मां ने पति के सामने प्रेमी से रचाई शादी, आंखों के सामने जाते देखता रहा युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar News: बच्चों की मां ने पति के सामने प्रेमी से रचाई शादी, आंखों के सामने जाते देखता रहा युवक
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:06 PM IST
सार
अंबेडकरनगर में बच्चों की मां ने पति के सामने प्रेमी से शादी रचा ली। युवक आंखों के सामने महिला को जाते देखता रहा। आगे पढ़ें पूरा मामला...
विज्ञापन
बच्चों की मां ने पति के सामने प्रेमी से रचाई शादी।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में जहांगीरगंज क्षेत्र का प्रेम-प्रसंग का मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। यहां पांच बच्चों की मां ने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से शादी कर ली। इसके बाद प्रेमी के चली गई। गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Trending Videos
मूल रूप से देवरिया की रहने वाली मुन्नी देवी की शादी हुसेनपुर खुर्द गांव अखिलेश से हुई थी। उनको पांच बच्चे हैं। इसी बीच उसका निखिल (18) से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। निखिल, देवरिया में कबाड़ खरीदने गया था। इसी दौरान दोनों में मुलाकात हुई थी। अब दोनों ने रामनगर बाजार स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रही। हालांकि, प्रेमी निखिल के परिवारीजन शादी से सहमत नहीं नजर आ रहे थे। लेकिन, बेटे की जिद के कारण उनकी एक न चली। प्रेम प्रसंग की यह अनोखी कहानी लोगों की जुबान पर है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।