{"_id":"6978f154f8d75811f705816d","slug":"resolved-to-incorporate-the-constitution-into-life-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-149511-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: संविधान को जीवन में आत्मसाथ करने का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: संविधान को जीवन में आत्मसाथ करने का लिया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में परेड की सलामी लेते मंत्री संजय निषाद
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले भर में 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नागरिकों ने संविधान को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। पुलिस लाइन परिसर में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, जबकि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ध्वजारोहण के उपरांत संविधान, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने विभिन्न दस्तानों, जिनमें कमांडो, महिला प्रबला, रेडियो यूनिट, फील्ड यूनिट, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस और मिशन शक्ति टीम शामिल थे, की परेड का निरीक्षण किया और अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के सम्मान एवं स्वाभिमान को समाहित करता है। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र और मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु सहित अनेक गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति की ओर से सराहनीय सेवा के लिए सीओ आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी डीसीआरबी राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र दिए गए। पुलिस महानिदेशक की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) हरेंद्र कुमार को स्वर्ण प्रशंसा चिह्न, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्याम देव, सीओ टांडा शुभम कुमार, महिला थाने की उप-निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, पुलिस लाइन के बृजमणि राय, प्रभाकांत तिवारी और सर्विलांस सेल के कुलदीप को रजत प्रशंसा चिह्न से नवाजा गया। टांडा में तैनात इंस्पेक्टर श्रीचंद्र को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किया गया।
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
फोटो- 8
सद्दरपुर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने संकाय सदस्यों के साथ तिरंगा फहराया। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा और प्रधानाचार्य नर्सिंग डॉ. भास्कर ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
यहां भी हुए कार्यक्रम के आयोजन
फोटो- 5, 6 व 7
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, तहसील में उप-जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह और जनपद न्यायालय में जिला जज चंद्रोदय कुमार ने ध्वजारोहण किया। टांडा के रामलाल इंटर कॉलेज में 2100 छात्रों की उपस्थिति में पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त, श्रवण धाम स्थित हनुमान मंदिर, इब्राहिमपुर क्षेत्र के अतरौरा गांव, विवेकानंद इंटर कॉलेज कटरिया, नगर पालिका, अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट टांडा, जलालपुर के दान बहादुर सूर्य कुमार इंटर कॉलेज, रफीगंज स्थित आरएलएसएम पब्लिक स्कूल, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर, चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर, नगर पंचायत कार्यालय, आलापुर तहसील, सेंट जेवियर स्कूल, और विभिन्न ब्लॉकों व इंटर कॉलेजों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
Trending Videos
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने विभिन्न दस्तानों, जिनमें कमांडो, महिला प्रबला, रेडियो यूनिट, फील्ड यूनिट, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस और मिशन शक्ति टीम शामिल थे, की परेड का निरीक्षण किया और अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के सम्मान एवं स्वाभिमान को समाहित करता है। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र और मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु सहित अनेक गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति की ओर से सराहनीय सेवा के लिए सीओ आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी डीसीआरबी राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र दिए गए। पुलिस महानिदेशक की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) हरेंद्र कुमार को स्वर्ण प्रशंसा चिह्न, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्याम देव, सीओ टांडा शुभम कुमार, महिला थाने की उप-निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, पुलिस लाइन के बृजमणि राय, प्रभाकांत तिवारी और सर्विलांस सेल के कुलदीप को रजत प्रशंसा चिह्न से नवाजा गया। टांडा में तैनात इंस्पेक्टर श्रीचंद्र को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान किया गया।
धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
फोटो- 8
सद्दरपुर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने संकाय सदस्यों के साथ तिरंगा फहराया। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल सभागार में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश वर्मा और प्रधानाचार्य नर्सिंग डॉ. भास्कर ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।
यहां भी हुए कार्यक्रम के आयोजन
फोटो- 5, 6 व 7
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, तहसील में उप-जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह और जनपद न्यायालय में जिला जज चंद्रोदय कुमार ने ध्वजारोहण किया। टांडा के रामलाल इंटर कॉलेज में 2100 छात्रों की उपस्थिति में पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त, श्रवण धाम स्थित हनुमान मंदिर, इब्राहिमपुर क्षेत्र के अतरौरा गांव, विवेकानंद इंटर कॉलेज कटरिया, नगर पालिका, अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट टांडा, जलालपुर के दान बहादुर सूर्य कुमार इंटर कॉलेज, रफीगंज स्थित आरएलएसएम पब्लिक स्कूल, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर, चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर, नगर पंचायत कार्यालय, आलापुर तहसील, सेंट जेवियर स्कूल, और विभिन्न ब्लॉकों व इंटर कॉलेजों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
