{"_id":"6946e3620dd9460ef6036da0","slug":"the-municipality-launched-a-cleanliness-drive-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-147399-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद की ओर से शनिवार को मुरादाबाद वार्ड में सफाई व जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत वार्ड की नालियों को साफ कराया गया। इसके साथ ही नालियों में जमे कीचड़ को बाहर निकाल कर बाहर किया गया। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सड़क पर या नाली में कूड़ा फेंकने से गंदगी और बीमारी बढ़ती है। पालिका टीम ने लोगों से प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की सलाह दी। टीम ने लोगों से अपील कीक वह लोग घरों के सामने व इधर-उधर प्लास्टिक को न फेंके। इसके अलावा गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने से सफाई का काम आसान हो जाता है।
शिविर में 190 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
अंबेडकरनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी आयुष्मान केंद्रों पर शनिवार को 190 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके लिए लोगों में जागरूक लाने और समय से कार्ड बनवाने के लिए गांव में सीएचओ, आंगनबाड़ी व आशा के साथ ही कोटेदारों को लगाया गया है। जिला समन्वयक डॉ. मुकुल त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत छूटे हुए परिवार के सदस्यों व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आधार पर कार्ड बनाए जा रहे हैं।
Trending Videos
शिविर में 190 लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
अंबेडकरनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी आयुष्मान केंद्रों पर शनिवार को 190 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके लिए लोगों में जागरूक लाने और समय से कार्ड बनवाने के लिए गांव में सीएचओ, आंगनबाड़ी व आशा के साथ ही कोटेदारों को लगाया गया है। जिला समन्वयक डॉ. मुकुल त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत छूटे हुए परिवार के सदस्यों व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के आधार पर कार्ड बनाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
