{"_id":"6172f8b552f1b8678a0fa451","slug":"vehicle-trampled-on-youth-death-ambedkar-nagar-news-lko601246517","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक को वाहन ने रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवक को वाहन ने रौंदा, मौत
विज्ञापन


अंबेडकरनगर। भरत मिलाप देखने बसखारी जा रहे युवक को गुरुवार रात जमऊपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य मार्ग हादसों में दो छात्राओं समेत चार व्यक्ति घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जहांगीरगंज थाना अंतर्गत सुतहरपारा गांव निवासी जयंत्री (45) गुरुवार रात अपने मित्र उमाकांत के साथ बसखारी में आयोजित होने वाले भरत मिलाप कार्यक्रम को देखने जा रहा था। बताया जाता है कि वे पहले जमऊपुर स्थित रिश्तेदारी में गए। इसके बाद देर रात दोनों पैदल ही वहां से बसखारी के लिए निकल पड़े। जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे, तो इसी बीच उधर से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने जयंत्री को रौंद दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
इस बीच घटना की जानकारी उमाकांत ने पुलिस को दी। पुलिस बेहोश जयंत्री को लेकर जिला अस्पताल गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पड़ोसी जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना अंतर्गत गोशाईगंज निवासी आलोक (30) शुक्रवार सुबह बाइक से अकबरपुर जाते समय खेमापुर मोड़ के निकट पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घयल हो गया। स्थानीय इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अकबरपुर कोतवाली अन्तर्गत औलियापुर दाउदपुर निवासी निशा (13) शुक्रवार सुबह साइकिल से स्कूल जाने के दौरान एआरटीओ कार्यालय के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गई। इसी कोतवाली अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी रानी (13) शुक्रवार सुबह साइकिल से कॉलेज जाने के दौरान पटेलनगर तिराहा के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गई।
उधर अहिरौली थाना अंतर्गत खेमापुर गांव निवासी राघवेंद्र (50) शुक्रवार सुबह बाइक से अकबरपुर जाने के दौरान यादवनगर तिराहा के निकट अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार घायलों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
विज्ञापन
Trending Videos
जहांगीरगंज थाना अंतर्गत सुतहरपारा गांव निवासी जयंत्री (45) गुरुवार रात अपने मित्र उमाकांत के साथ बसखारी में आयोजित होने वाले भरत मिलाप कार्यक्रम को देखने जा रहा था। बताया जाता है कि वे पहले जमऊपुर स्थित रिश्तेदारी में गए। इसके बाद देर रात दोनों पैदल ही वहां से बसखारी के लिए निकल पड़े। जैसे ही वे सड़क पर पहुंचे, तो इसी बीच उधर से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने जयंत्री को रौंद दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच घटना की जानकारी उमाकांत ने पुलिस को दी। पुलिस बेहोश जयंत्री को लेकर जिला अस्पताल गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पड़ोसी जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना अंतर्गत गोशाईगंज निवासी आलोक (30) शुक्रवार सुबह बाइक से अकबरपुर जाते समय खेमापुर मोड़ के निकट पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घयल हो गया। स्थानीय इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अकबरपुर कोतवाली अन्तर्गत औलियापुर दाउदपुर निवासी निशा (13) शुक्रवार सुबह साइकिल से स्कूल जाने के दौरान एआरटीओ कार्यालय के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गई। इसी कोतवाली अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी रानी (13) शुक्रवार सुबह साइकिल से कॉलेज जाने के दौरान पटेलनगर तिराहा के निकट बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गई।
उधर अहिरौली थाना अंतर्गत खेमापुर गांव निवासी राघवेंद्र (50) शुक्रवार सुबह बाइक से अकबरपुर जाने के दौरान यादवनगर तिराहा के निकट अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार घायलों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।