{"_id":"6914db247e618ec12b0cd487","slug":"12-bighas-of-paddy-crop-burnt-due-to-fire-amethi-news-c-96-1-ame1002-152193-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: आग लगने से 12 बीघा धान की फसल जली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: आग लगने से 12 बीघा धान की फसल जली
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
मोहनगंज के आसनी गांव में आग से जली फसल। स्त्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
तिलोई। मोहनगंज के आसनी गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से खड़ी धान की फसल में आग लग गई। इससे 12 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
आसनी गांव में सुबह लगभग 11 बजे खेतों की ओर उठता धुआं और लपटें देखकर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। आग तेजी से फैलती देख किसानों ने पानी, मिट्टी और डंडे से बुझाने का प्रयास किया, मगर लपटें बढ़ती चली गईं। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम के पहुंचने पर आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक मोहम्मद रजा, शकील, राजेश, गंगाप्रसाद, गयाप्रसाद और इलियास अहमद समेत कई किसानों की फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि सूचना पर हल्का लेखपाल को गांव भेजा गया है। किसानों से नुकसान का विवरण लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। नुकसान का आकलन कर पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
Trending Videos
आसनी गांव में सुबह लगभग 11 बजे खेतों की ओर उठता धुआं और लपटें देखकर ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। आग तेजी से फैलती देख किसानों ने पानी, मिट्टी और डंडे से बुझाने का प्रयास किया, मगर लपटें बढ़ती चली गईं। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम के पहुंचने पर आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक मोहम्मद रजा, शकील, राजेश, गंगाप्रसाद, गयाप्रसाद और इलियास अहमद समेत कई किसानों की फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि सूचना पर हल्का लेखपाल को गांव भेजा गया है। किसानों से नुकसान का विवरण लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। नुकसान का आकलन कर पीड़ित किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।