{"_id":"6914d9877cfea76c79097534","slug":"300-bags-of-fertilizer-700-farmers-reached-the-center-amethi-news-c-96-1-ame1022-152180-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 300 बोरी खाद, केंद्र पर पहुंचे 700 किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 300 बोरी खाद, केंद्र पर पहुंचे 700 किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
संग्रामपुर में इफको केंद्र पर डीएपी के लिए लाइन में खड़े किसान।-संवाद
विज्ञापन
संग्रामपुर। इफको केंद्र संग्रामपुर में बुधवार को खाद वितरण के दौरान 300 बोरी डीएपी के लिए करीब 700 किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीमित मात्रा में खाद मिलने से किसानों में नाराजगी दिखी। किसी को दो बोरी तो किसी को एक बोरी ही नसीब हुई, जबकि सैकड़ों किसान घंटों लाइन में इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौट गए।
खाद कम और किसान ज्यादा होने के कारण केंद्र पर स्थिति बिगड़ने लगी तो संग्रामपुर थाने से एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में माहौल कुछ शांत हुआ, लेकिन किसानों और केंद्र कर्मचारियों के बीच तनातनी देर तक बनी रही। तनावपूर्ण माहौल में शाम तक खाद का वितरण जारी रहा। किसानों का कहना है कि केंद्रों पर सीमित मात्रा में खाद आ रही है, जिससे उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। केंद्र प्रभारी चमनलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार रात 300 बोरी डीएपी की खेप केंद्र पहुंचने की संभावना है। डीएपी मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह वितरण किया जाएगा।
Trending Videos
खाद कम और किसान ज्यादा होने के कारण केंद्र पर स्थिति बिगड़ने लगी तो संग्रामपुर थाने से एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में माहौल कुछ शांत हुआ, लेकिन किसानों और केंद्र कर्मचारियों के बीच तनातनी देर तक बनी रही। तनावपूर्ण माहौल में शाम तक खाद का वितरण जारी रहा। किसानों का कहना है कि केंद्रों पर सीमित मात्रा में खाद आ रही है, जिससे उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। केंद्र प्रभारी चमनलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार रात 300 बोरी डीएपी की खेप केंद्र पहुंचने की संभावना है। डीएपी मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह वितरण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन