{"_id":"697668d3d4c89a4ca90560df","slug":"3191-registered-for-the-practical-exam-3089-appeared-amethi-news-c-96-1-ame1002-157405-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: प्रयोगात्मक परीक्षा में 3191 पंजीकृत, 3089 हुए शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: प्रयोगात्मक परीक्षा में 3191 पंजीकृत, 3089 हुए शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले के 33 इंटर कॉलेजों में रविवार को यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुईं। सचिव कार्यालय द्वारा नामित परीक्षकों की उपस्थिति में परीक्षा आयोजित की गई। इन परीक्षाओं में कुल 3191 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3089 ने भाग लिया, जबकि 102 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी रामकुमार यादव ने बताया कि भौतिक विज्ञान में 1294 में से 1262, रसायन विज्ञान में 986 में से 933, जीव विज्ञान में 292 में से 290, और भूगोल में 106 में से 104 परीक्षार्थी शामिल हुए। गृह विज्ञान में 334 में से 330, कृषि पशुपालन में 53 में से 52, तथा कृषि अभियंत्रण और कृषि शस्य में 88-88 में से 85-85 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में पहले लिखित कार्य कराया गया, उसके बाद प्रोजेक्ट, चार्ट और फाइल का मूल्यांकन हुआ। अंत में प्रयोगशालाओं में प्रयोगात्मक परीक्षा ली गई।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहे और गठित सचल दल ने परीक्षा की शुचिता पर कड़ी निगरानी रखी। नामित मजिस्ट्रेटों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया। मॉनीटरिंग सेल से भी परीक्षा प्रक्रिया पर लगातार नजर रखी गई। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार संचालित हो रही है। परीक्षकों की फोटो और बायोडाटा पहले ही कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए थे।
Trending Videos
बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी रामकुमार यादव ने बताया कि भौतिक विज्ञान में 1294 में से 1262, रसायन विज्ञान में 986 में से 933, जीव विज्ञान में 292 में से 290, और भूगोल में 106 में से 104 परीक्षार्थी शामिल हुए। गृह विज्ञान में 334 में से 330, कृषि पशुपालन में 53 में से 52, तथा कृषि अभियंत्रण और कृषि शस्य में 88-88 में से 85-85 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में पहले लिखित कार्य कराया गया, उसके बाद प्रोजेक्ट, चार्ट और फाइल का मूल्यांकन हुआ। अंत में प्रयोगशालाओं में प्रयोगात्मक परीक्षा ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहे और गठित सचल दल ने परीक्षा की शुचिता पर कड़ी निगरानी रखी। नामित मजिस्ट्रेटों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया। मॉनीटरिंग सेल से भी परीक्षा प्रक्रिया पर लगातार नजर रखी गई। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा बोर्ड के निर्देशों के अनुसार संचालित हो रही है। परीक्षकों की फोटो और बायोडाटा पहले ही कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए थे।
